/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/earthquake_VKhBxvI.jpg)
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार (20 अगस्त) तड़के धरती दो बार कांप उठी. अचानक आए झटकों से लोग नींद से जागकर घबराए हुए घरों से बाहर निकल आए. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. आपको बता दें कि हिमाचल के साथ-साथ पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
चंबा में दो बार कांपी धरती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंबा में पहला भूकंप सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर दर्ज किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 रही और यह 20 किलोमीटर गहराई में आया था. इसके कुछ देर बाद ही दूसरा भूकंप सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4 थी और यह जमीन से 10 किलोमीटर गहराई पर आया. लगातार दो झटकों से लोग और ज्यादा डर गए. प्रदेश के लोग पहले ही बादल फटने और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से परेशान हैं, ऐसे में भूकंप ने उनकी दहशत और बढ़ा दी.
पाकिस्तान में भी हिली धरती
हिमाचल प्रदेश से पहले पाकिस्तान में भी धरती कांपी. मिली जानकारी के मुताबिक, वहां सुबह 2 बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.7 रही. रविवार (17 अगस्त) को भी पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसके तेज झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.
क्यों आता है भूकंप?
भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती मुख्य रूप से सात टेक्टोनिक प्लेटों पर टिकी है. ये प्लेटें हर साल 4-5 मिलीमीटर तक खिसकती हैं. जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो ऊर्जा निकलती है और उसी से भूकंप आता है. कभी-कभी प्लेटें एक-दूसरे के नीचे खिसक जाती हैं या दूर चली जाती हैं, तब भी झटके महसूस किए जाते हैं.
भूकंप से बचाव के उपाय
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप के दौरान घबराना नहीं चाहिए. झटके आते ही किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश करें. अगर आप घर के अंदर हैं तो मजबूत फर्नीचर या टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर को हाथों से ढक लें. जब तक झटके पूरी तरह रुक न जाएं, बाहर निकलने की कोशिश न करें.
यह भी पढ़ें- हिमाचल के लिए आफत बनी बारिश, मानसून के सीजन में अब तक 263 लोगों की मौत, 400 सड़कें बंद
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: शिमला में आवारा कुत्तों पर सख्त निगरानी, GPS और QR code से होगा ट्रैकिंग