/newsnation/media/media_files/2025/09/05/bengaluru-rain-and-traffic-2025-09-05-10-52-39.jpg)
बेंगलुरू भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त Photograph: (Social Media)
Bengaluru Rain: उत्तर भारत के साथ दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में लगातार हुई बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सड़कें टूट गई हैं. गहरे गड्ढों के चलते बेंगलुरू के कई हिस्सों में वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. जिससे यातायात धीमा हो गया है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक, शहर के कम से कम 15 स्थानों पर सड़कों के टूटने की वजह से भारी जाम लग गया है. इनमें मैसूरु रोड, बन्नेरघट्टा मेन रोड, पनाथुर मेन रोड, एचएमटी मेन रोड, टैनरी रोड, महादेवपुरा-चन्नासंद्रा (व्हाइटफील्ड) रोड और हेनूर-बगलूर मेन रोड शामिल हैं.
'यह यातायात की समस्या नहीं, बल्कि नीतियों का पतन'
भारी बारिश के चलते बेंगलुरू जलभराव और सड़कें टूटने के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने नीतियों का पतन बताया. उन्होंने कहा कि, 'यह यातायात की समस्या नहीं, बल्कि नीतियों का पतन है. गड्ढे, खोदी हुई सड़कें और उनके कारण होने वाली दुर्घटनाएं नगर निगम की विफल नीतियों का परिणाम हैं." शहर के मैसूर रोड पर बीडब्ल्यूएसएसबी कार्यालय के पास, रंबल स्ट्रिप्स वाहनों की गति तो कम कर देती हैं, लेकिन दोपहिया वाहनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देती हैं. दक्षिण बेंगलुरु में अरकेरे से कोली फार्म गेट तक बन्नेरघट्टा रोड का हिस्सा गड्ढों के लिए बदनाम हो गया है. कोली फार्म गेट के लोगों का कहना है कि ये पता नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढे हैं या सड़क गड्ढों में है.
दोपहिया वाहनों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर गड्डे और जलभराव से सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहनों चलाने वालों को है. शहर के उत्तरी हिस्से में, हेनूर-बगलूर रोड बारिश के दौरान जलभराव से खतरनाक हो जाती है. कई तकनीकी पार्क होने के बावजूद, महादेवपुरा की सड़कें जर्जर हैं. ओवरफ्लो होता सीवेज और अतिक्रमण गड्ढों की समस्या को और बढ़ा देते हैं. इलाके में काम करने वाले एक आईटी पेशेवरों को कहना है कि "तकनीकी पार्कों की ओर जाने वाली सड़कों की देखभाल नहीं की जाती. टैक्स चुकाने के बावजूद हमें अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसी सड़कों का इस्तेमाल करने को मजबूर होना पड़ता है."
ये भी पढ़ें: Puja Special Train: बिहार के इन शहरों के लिए दिल्ली-मुंबई से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन, त्योहारों पर आसान होगा सफर
ये भी पढ़ें: Tariff Row: ‘घबराने की बात नहीं है, अमेरिका से हमारी बातचीत जारी है’, टैरिफ मुद्दे पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल