/newsnation/media/media_files/2025/09/05/puja-special-train-2025-09-05-10-03-37.jpg)
त्योहारों के अवसर पर इन शहरों से चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन Photograph: (Social Media)
Puja Special Train: अक्टूबर के महीने में दशहर, दिवाली और छठ समेत कई त्योहार हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ चलेगी. जिसे देखते हुए रेलवे ने बिहार से मुंबई और दिल्ली से बिहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. जिससे त्योहारी सीजन में अपने घर जाने वाले और घर से काम पर वापस लौटने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. इनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चल रही विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ाना भी शामिल है. रेलवे इन ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा. जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी.
रक्सौल से लोकमान्य तिलक तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
दरअसल, रेलवे ने बिहार के रक्सौल से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05557 की अवधि में 10 फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. अब इस ट्रेन का 23 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को भी संचालन किया जाएगा. वहीं लोकमान्य तिलक से रक्सौल के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 05558 के भी फेरों इजाफा किया गया है. अब ये ट्रेन 10 अतिरिक्त फेरों के साथ 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को भी चलेगी.
सहरसा से लोकमान्य तिलक तक चलेगी ये ट्रेन
इसके अलावा बिहार के सहरसा से भी मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05585 के फेरों में भी बढ़ोतरी की गई है. अब ये ट्रेन 11 अतिरिक्त फेरों के साथ सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलेगी. इस ट्रेन का संचालन 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.
इसके साथ ही लोकमान्य तिलक से सहरसा आने वाली ट्रेन संख्या 05586 में भी 11 फेरे बढ़ाए गए हैं. अब ये ट्रेन 11 अतिरिक्त फेरों के साथ 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को भी चलेगी.
इन स्टेशनों पर होगा इन ट्रेनों को ठहराव
बता दें कि रेलवे के इस पैसले से त्योहारों के दौरान अपने घर जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. रास्ते में ये ट्रेनें रक्सौल से चलकर सहरसा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर और भुसावल स्टेशनों पर ठहरेगी.
नई दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी ये ट्रेनें
वहीं दिल्ली से बिहार के लिए भी रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसला लिया है. इनमें एक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन नई दिल्ली से हसनपुर रोड स्टेशन के लिए चलेगी. इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. इस पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन नई दिल्ली से 1 अक्टूबर 2025 से 29 नवंबर 2025 के बीच किया जाएगा. ये ट्रेन हसनपुर रोड से वापसी में 2 अक्टूबर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन चलेगी. इस दौरान ये ट्रेन कुल 60-60 फेरे लगाएगी.
इसमें गाड़ी संख्या 04098 नई दिल्ली से हसनपुर रोड के लिए सुबह साढ़े 09 बजे चलेगी. जो रास्ते में कानपुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम, मोतिहारी, मुज़फ्फरपुर और समस्तीपुर होते हुए अगले दिन हसनपुर रोड स्टेशन पहुंचेगी. जहां इसके पहुंचने का टाइम दोपहर 12 बजे होगा. जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04097 हसनपुर रोड से नई दिल्ली के लिए दोपहर 03 बजे चलेगी. इन सभी स्टेशनों से होते हुए ये ट्रेन अगले दिन शाम साढ़े छह बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में 20 वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे.