गुरुग्राम में महिला ने हवलदार पर लगाया रेप का आरोप, FIR दर्ज

पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में महिला ने कहा है कि वह साल 2017 में हरियाणा के रोहतक निवासी हवलदार सुधीर के संपर्क में आई थी. दोस्ती होने के कुछ दिनों बाद सुधीर उसे सेक्टर-39 के एक होटल में ले गया, और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Imaginative Pic

गुरुग्राम में महिला से रेप( Photo Credit : फाइल फोटो )

हरियाणा के गुरुग्राम में 36 साल उम्र की एक महिला ने एक हवलदार पर दुष्कर्म करने और धमकाने का आरोप लगाया है. महिला ने गुरुग्राम के हवलदार के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. द्वारका पुलिस थाने में धारा 376 और 506 के तहत दर्ज एफआईआर के मुताबिक, महिला दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली है. वह दिल्ली के एक प्राइवेट बैंक में काम करती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ‘संस्‍कार से बलात्‍कार रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं’ 

दरअसल, पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में महिला ने कहा है कि वह साल 2017 में हरियाणा के रोहतक निवासी हवलदार सुधीर के संपर्क में आई थी. दोस्ती होने के कुछ दिनों बाद सुधीर उसे सेक्टर-39 के एक होटल में ले गया, और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोप हवलदार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें : 'सीबीआई जांच से हाथरस केस में होगा दूध का दूध पानी का पानी'

महिला का कहना है कि उस दिन के बाद हवलदार ने उसे धमकाकर कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. हवलदार सुधीर इस समय गुरुग्राम के नगर थाने में पदस्थ है. वहीं, रेप का आरोपी हवलदार ने महिला सिपाही के आरोपों को को झूठा करार दिया है.

Source : IANS

gurugram news Police constable rape news in gurugram haryana crime news महिला से रेप गुरूग्राम में रेप Woman accused of rape
      
Advertisment