Yamunanagar: ड्रैगन सांप के नाम पर 35 लाख की ठगी, अनोखा है गैंग के काम करने का तरीका

हाल ही में यमुनानगर में इस गिरोह ने एक व्यापारी को ड्रैगन सांप के जरिए करोड़ों रुपये कमाने का तरीका बताया. व्यापारी इनके झांसे में आकर 35लाख रुपये गंवा बैठा लेक‍िन न तो जादुई सांप म‍िला और न ही पैसा वापस.

हाल ही में यमुनानगर में इस गिरोह ने एक व्यापारी को ड्रैगन सांप के जरिए करोड़ों रुपये कमाने का तरीका बताया. व्यापारी इनके झांसे में आकर 35लाख रुपये गंवा बैठा लेक‍िन न तो जादुई सांप म‍िला और न ही पैसा वापस.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
rare dragon snake magical powers

Yamunanagar: ड्रैगन सांप के नाम पर 35 लाख की ठगी, अनोखा है गैंग के काम करने का तरीका Photograph: (AI Image)

हर‍ियाणा के यमुनानगर ज‍िले में ठगों को एक ऐसा ग‍िरोह पकड़ा गया है जो दुर्लभ सांप की नाम पर लोगों को मूर्ख बनाता है. खास बात यह है क‍ि यह ग‍िरोह पैसे वालों को बताता है क‍ि यह जादुई सांप है और आपका हर काम कर सकता है. मजे की बात यह है क‍ि लोग इस बात पर व‍िश्‍वास भी कर रहे हैं. यमुनानगर में ही एक व्‍यापारी से 35 लाख रुपये ड्रैगन सांप के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है.

Advertisment

दरअसल, हाल ही में यमुनानगर में इस गिरोह ने एक व्यापारी को ड्रैगन सांप के जरिए करोड़ों रुपये कमाने का तरीका बताया. व्यापारी इनके झांसे में आकर 35 लाख रुपये गंवा बैठा लेक‍िन न तो जादुई सांप म‍िला और न ही पैसा वापस. यह ठगी का अपने आप में अनोखा तरीका है जहां लोग बड़े मुनाफे के चक्कर में भारी रकम खो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: CCTV: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसे का सामने आया वीड‍ियो, धड़-धड़ाकर ग‍िरती द‍िखी छत

चार आरोप‍ियों के ख‍िलाफ केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब इस ठगी की खबर पुल‍िस तक पहुंची तो श‍िकायत पर यमुनानगर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपियों में मुरसलीन, हरप्रीत और दो अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच के लिए बैंक रिकॉर्ड भी मंगवाए जा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें: Pratapgarh: ह‍िंदू लड़क‍ियों के आपत्‍त‍िजनक वीड‍ियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुल‍िस ने क‍िया हाशमी को अरेस्‍ट

जादुई सांप से पैसे कमाने का तरीका बताया

खास बात यह है क‍ि यह गिरोह केवल यमुनानगर में ही सक्रिय नहीं था बल्‍क‍ि इसके शिकार अंबाला, लुधियाना, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी हुए हैं. गिरोह ने कभी सांपों को जादुई शक्तियों वाला बताया तो कभी सांप के जरिए कैंसर का इलाज करने का दावा किया. कभी जादुई सांप से पैसे कमाने का तरीका बताया. गिरोह के सदस्य पहले लोगों से बातचीत करते थे. फिर वे उन्हें ड्रैगन सांप जैसी दिखने वाली कोई चीज दिखाते थे. इस सांप को अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की कीमत वाला बताते थे. इसके बाद वे आराम से नकली सांप को असली बताकर लोगों से बड़ी रकम वसूल कर लेते थे.

 

 

Haryana Haryana News snake haryana news today Haryana News In Hindi yamunanagar Yamunanagar news Thug thugs thug of hindustan snake news Thugs gang breaking haryana news Haryana news Update
      
Advertisment