Radhika Yadav Tennis Player: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में एक और नया एंगल निकलकर आया है. रिपोर्ट के अनुसार 25 वर्षीय स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी की म्यूजिक वीडियो से उसके पिता नाराज चल रहे थे. पुलिस की मानें तो राधिका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं.
म्यूजिक वीडियो बना नाराजगी का कारण
राधिका हाल ही में एक कलाकार INAAM के गाने ‘कारवां’ के म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. इस वीडियो को एक साल पहले जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था. राधिका ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिससे पिता दीपक यादव काफी नाराज थे.
तानों से परेशान थे आरोपी पिता
आरोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि गांव में लोग उसे ताना मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर है. इसी बात से आहत होकर उसने पहले राधिका से टेनिस अकैडमी बंद करने को कहा और जब बात नहीं मानी गई, तो गुस्से में आकर राधिका की हत्या कर दी.
किचन में दाग दीं 3 गोलियां
घटना वाले दिन सुबह करीब 10:30 बजे जब राधिका किचन में खाना बना रही थीं, तभी दीपक यादव ने पीछे से तीन गोलियां मारीं. गोली की आवाज सुनकर नीचे के फ्लोर पर रहने वाले दीपक के छोटे भाई कुलदीप यादव ऊपर पहुंचे, जहां उन्होंने राधिका को खून से लथपथ पाया और पास में रिवाल्वर पड़ी थी. राधिका को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
चोट लगने के बाद शुरू की टेनिस अकैडमी
बताया गया है कि कुछ समय पहले टेनिस खेलते हुए राधिका के कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने एक टेनिस अकैडमी शुरू की थी. वहीं, राधिका की मां उस समय घर में ही मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कोई बयान देने से इनकार कर दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, समाज के तानों ने पिता को बना दिया बेटी का कातिल
यह भी पढ़ें: Haryana: दो छात्रों को बाल कटवाने को लेकर डांटना पड़ गया स्कूल डायरेक्टर को भारी, ले ली जान