Haryana: दो छात्रों को बाल कटवाने को लेकर डांटना पड़ गया स्कूल डायरेक्टर को भारी, ले ली जान

Haryana Crime News: हमले के तुरंत बाद पन्नू को घायल अवस्था में पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Haryana Crime News: हमले के तुरंत बाद पन्नू को घायल अवस्था में पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
hisar crime news

demo Photograph: (social)

Hisar: हरियाणा के हिसार जिले से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने स्कूल डायरेक्टर की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह वारदात स्कूल परिसर के अंदर ही हुई. मृतक की पहचान 55 वर्षीय जगबीर सिंह पन्नू के रूप में हुई है. पन्नू स्कूल के निदेशक होने के साथ-साथ छात्रों की काउंसलिंग गतिविधियों से भी जुड़े थे.

Advertisment

अनुशासन को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना अनुशासन को लेकर हुए विवाद का परिणाम बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले जगबीर सिंह ने दो छात्रों को बाल लंबे रखने और सही तरीके से यूनिफॉर्म न पहनने पर डांटा था. इसी बात से नाराज होकर दोनों छात्रों ने गुरुवार को स्कूल में ही डायरेक्टर पर चाकू से हमला कर दिया.

हमले के तुरंत बाद पन्नू को घायल अवस्था में पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से स्कूल स्टाफ और छात्रों में हड़कंप मच गया है.

आरोपी छात्रों की ये है पहचान

हिसार के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि दोनों आरोपी छात्र उसी स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ते हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों छात्र मौके से फरार हो गए. पुलिस ने उनकी तलाश में कई टीमें गठित की हैं और स्कूल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

थाना प्रभारी मनदीप के अनुसार, अन्य छात्रों और स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हमले की सही वजह और योजना की जानकारी मिल सके. साथ ही, स्कूल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

परिजनों ने की कड़ी सजा की मांग

मृतक के पिता दयानंद ने सरकार से मांग की है कि इस जघन्य अपराध में शामिल छात्रों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने हमेशा छात्रों को अनुशासन और अच्छे व्यवहार के लिए प्रेरित किया, लेकिन उसी के बदले में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Haryana News: फरीदाबाद में 14वीं मंजिल से गिरा बुजुर्ग, धड़ से अलग हुआ सिर

Haryana Haryana News Haryana News In Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment