New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/24/faridabad-old-man-slips-from-14th-floor-2025-06-24-13-24-26.png)
Haryana News
हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद की सवाना सोसाइटी में हादसा हो गया है. सोसाइटी की 14वीं मंजिल से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि बुजुर्ग कुलवंत सिंह बालकनी में पौधों को पानी दे रहे थे. इसी बीच उनका पैर फिसल गया और 14वीं मंजिल से वे नीचे गिर गए.
Advertisment
कहा जा रहा है कि बुजुर्ग दो टॉवरों को आपस में जोड़ने वाले गलियारे में थे. इसी वक्त उनका पैर फिसल गया और वे सीधे जमीन पर गिर गए. मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. उनका सिर भी धड़ से अलग हो गया है.