Radhika Yadav Tennis Player: राधिका मर्डर केस में जुड़ा इनम-उल-हक का नाम, क्या यही शख्स बना हत्या की वजह?

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव हत्याकांड को लेकर लगातार चौंका देने वाले खुलासे होते जा रहे हैं. एक तरफ पिता का कहना है कि वह समाज के ताने से परेशान थे. वहीं दूसरी ओर बेटी का सोशल मीडिया कुछ और ही इशारा कर रहा है.

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव हत्याकांड को लेकर लगातार चौंका देने वाले खुलासे होते जा रहे हैं. एक तरफ पिता का कहना है कि वह समाज के ताने से परेशान थे. वहीं दूसरी ओर बेटी का सोशल मीडिया कुछ और ही इशारा कर रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Radhika Yadav Tennis Player: गुरुग्राम में हुई टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले के आरोपी और राधिका के पिता दीपक यादव को हरियाणा पुलिस कोर्ट में पेश करने के लिए लाई. इस दौरान मीडिया ने आरोपी से लगातार सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन दीपक ने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisment

हर सवाल को किया नजरअंदाज

न्यूज नेशन की टीम ने जब आरोपी से पूछा कि उसने अपनी होनहार बेटी को क्यों मारा, तो दीपक खामोश रहा. पत्रकारों ने कई बार पूछा – 'बेटी को क्यों मारा दीपक?', 'क्या आपको अफसोस है?', 'आपकी बेटी तो एक सफल टेनिस प्लेयर थी, फिर ऐसा कदम क्यों उठाया?' लेकिन दीपक ने हर सवाल को नजरअंदाज कर दिया और चुपचाप पुलिस की गिरफ्त में कोर्ट की ओर बढ़ता रहा.

नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया

इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. मीडिया कर्मियों की भीड़ और कैमरों की चमक के बीच दीपक का चेहरा तनाव और शर्म से झुका नजर आया. वह किसी भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता था. पत्रकारों ने अफसोस जाहिर करने को लेकर भी सवाल पूछे, लेकिन आरोपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से नाराजगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका यादव अपने पिता दीपक के साथ कई मुद्दों को लेकर अनबन में थी. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर राधिका की एक्टिविटी को लेकर दीपक नाराज था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और फिर दीपक ने गुस्से में आकर बेटी को गोली मार दी. इस मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है.

रिमांड की रखी मांग

पुलिस ने दीपक को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया, जहां उसकी रिमांड की मांग की गई. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या के पीछे क्या असली वजह थी और क्या कोई अन्य व्यक्ति भी इसमें शामिल था. फिलहाल, पूरे इलाके में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है. एक होनहार खिलाड़ी की इस तरह मौत ने सभी को झकझोर दिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Radhika Yadav Tennis Player: अकेडमी नहीं हत्या के पीछे की थे ये असली वजह , पिता ने मारी थी 3 गोलियां

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, समाज के तानों ने पिता को बना दिया बेटी का कातिल

Haryana News Gurugram Haryana News In Hindi Gurugram Crime News haryana crime news Gurugram News in Hindi gurugram news state news Tennis Player state News in Hindi Radhika Yadav Tennis Player Radhika Yadav
      
Advertisment