Haryana Road Accident: कार और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत, एक परिवार के 3 लोगों की गई जान

Haryana Road Accident: हरियाणा के पलवल में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कार और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
car and scorpio collusion

car and scorpio collusion Photograph: (Social)

Haryana Road Accident: हरियाणा के पलवल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके चलते एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो मौके पर छोड़कर ड्राइवर भाग निकला. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. 

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में  पिता, बेटा और बहू थे. बुजुर्ग का पोता और भांजा गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर परिवार के पांच लोग गुरुग्राम जा रहे थे. पलवल में ईको कार और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में राजस्थान के डीग जिले के जुरहरा थाना इलाके में रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की पहचान 65 वर्षीय डिब्बन सिंह, 45 वर्षीय कुंवर सिंह और 40 वर्षीय लता के रूप में हुई है. कुंवर सिंह का परिवार डेढ़ साल से गुरुग्राम में रह रहा था. वह गुरुग्राम में ईको कार चलाता था. बताया जा रहा है कि बेटे के साथपिता डिब्बन सिंह और पत्नी लता भी साथ रहते थे. डिब्बन सिंह चौकीदारी का काम करता था. बहू लता पति के साथ रहकर मजदूरी करती थी. कुंवर सिंह परिवार के साथ दो दिन पहले गांव सहेड़ा आया था.

एक झटके में उजड़ गईं 3 जिंदगियां

हादसे वाले दिन गुरुग्राम वापस जाते वक्त ईको कार की पलवल में जोरदार टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो के भी परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गयी. इधर, आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए.  इसके बाद लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने बुजुर्ग डिब्बन सिंह, बेटा कुंवर सिंह और बहू लता को मृत घोषित कर दिया. साथ ही घायल प्रिंस और लोकेश का इलाज चल रहा है.  

जरूर पढ़ें: Extra-Marital Affair: दूसरे की बीवी से भारी पड़ गई आशिकी, छत पर चढ़ते ही हुआ ऐसा कांड, वायरल हो रहा Video

पुलिस का दुर्घटना पर आया बयान

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना को लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. इस दौरान घटनास्थल पर मिली स्कॉर्पियो पर विधायक और उत्तर प्रदेश की विधानसभा का स्टीगर लगा हुआ मिला है. फिलहाल, स्कॉर्पियो के फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. उनका कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे वैसा एक्शन लिया जाएगा. 

जरूर पढ़ें: Tahawwur Rana: भारत को बड़ी कामयाबी! जानिए- कौन है आतंकी तहव्वुर राणा, जिसे US सौंपने को तैयार

Haryana Road Accident Haryana News In Hindi Haryana News state news palwal state News in Hindi
      
Advertisment