INLD नेता अभय चौटाला की स्पीकर को चिट्ठी- कानून वापस ना होने पर इसे इस्तीफा समझें

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को ईमेल कर विधायक पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है. 

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Abhay Singh Chautala  INLD

INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद से दिया इस्तीफा( Photo Credit : @ANI)

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को ईमेल कर विधायक पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने कहा कि चौधरी देवी लाल ने हमेशा किसानों के लिए संघर्ष किया. आज फिर से वही परिस्थितियां देश-प्रदेश में खड़ी हो गई हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कृषि कानून के नाम पर किसानों को भड़काया जा रहा : अठावले

किसानों का खतरें में भविष्य- अस्तित्व 

उन्होंने कहा कि किसानों पर आए इस संकट की घड़ी में उनका यह दायित्व बनता है कि वह किसानों के भविष्य और अस्तित्व पर आए खतरे को टालने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने लिखा कि केंद्र की सरकार ने असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से तीन काले कृषि कानून किसानों पर थोंप दिए हैं. जिसका विरोध देशभर में हो रहा है. 

यह भी पढ़ें : कैमला में हंगामे पर बोले CM खट्टर- किसानों ने तोड़ा वादा

'एक संवेदनहीन विधानसभा में मेरी मौजदूगी कोई महत्व नहीं रखता'

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार ने जिस तरह की परिस्थितियां बनाई हैं उन्हें देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि मैं विधानसभा के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में कोई ऐसी भूमिका निभा सकता हूं, जिससे किसानों के हितों की रक्षा की जा सके. इसलिए एक संवेदनहीन विधानसभा में मेरी मौजदूगी कोई महत्व नहीं रखता. इन सभी हालातों को देखते हुए यदि भारत सरकार इन तीन काले कानूनों को 26 जनवरी, 2021 तक वापिस नहीं लेती तो इस पत्र को विधानसभा से मेरा त्याग पत्र समझा जाए.

Source : News Nation Bureau

Abhay Singh Chautala resigns INLD leader INLD नेता अभय चौटाला अभय चौटाला की स्पीकर को चिट्ठी Abhay Singh Chautala resigns as MLA Abhay Singh Chautala MLA in Haryana INLD leader Abhay Singh Chautala
      
Advertisment