कृषि कानून के नाम पर किसानों को भड़काया जा रहा : अठावले

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 46वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा डाले हुए हैं. वह इन तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 46वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा डाले हुए हैं. वह इन तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Ramdas Athawale

किसान आंदोलन( Photo Credit : फाइल फोटो)

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 46वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा डाले हुए हैं. वह इन तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इससे नीचे वह सरकार के किसी प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं हैं. सरकार की ओर से कानूनों में संसोधन की बात भी कही जा रही है, लेकिन इन्हें वापस लेने पक्ष में नहीं है. ऐसे में दोनों के बीच डैड लॉक की स्थिति बनी हुई है. दोनों अपने अपने रूख पर अड़े हैं. वक्त के साथ किसानों ने अपने आंदोलन की रणनीति को भी बदल लिया है. बीते दिनों किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला था तो बैठक करके किसान आगे की रणनीति बनाने में लगे हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

kisan-andolan farmer-protest farmer-protest-live-update किसान आंदोलन Kisan Andolan Update
      
Advertisment