Haryana: क्यों चर्चा में बने हुए हैं हिसार के दो भाई, जिन्होंने शादी के जरिए पेश की अनूठी मिसाल

Hisar News: हरियाणा के हिसार के पूनिया परिवार ने एक ऐसी अनूठी मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. यहां दो भाइयों ने अपने 6 बच्चों की शादी में ऐसी समझदारी दिखाई कि समय और लाखों की बचत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hisar 6 siblings marriage

Hisar 6 siblings marriage Photograph: (Social)

Haryana News: शादी एक ऐसा आयोजन है जिसमें पैसे और वक्त खूब खर्च होते हैं. अकसर लोग इसके लिए बैंक से लोन लेने तक तैयार हो जाते हैं, लेकिन हरियाणा के हिसार में एक परिवार ने एक ऐसा तरीका अपनाया जो कि अब चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां दो भाइयों ने अपने छह बेटे-बेटियों का दो दिन के अंदर विवाह रचाकर न केवल समय और धन की बचत की है बल्कि आसपास के लोगों के लिए एक मिसाल भी पेश कर दी है.

Advertisment

पूरा मामला गावड़ गांव का है, जहां पूनिया परिवार के राजेश पूनिया और अमर सिंह पूनिया ने अपने दो बेटों और चार बेटियों की शादी 18 और 19 अप्रैल को संपन्न कराई. 18 अप्रैल को दोनों बेटों की शादी हुई, जबकि 19 अप्रैल को चारों बेटियों का विवाह संपन्न हुआ. खास बात यह रही कि सभी बच्चों की शादियां अलग-अलग परिवारों में तय की गई थीं, लेकिन रस्में एक साथ निभाई गईं.

इसलिए लिया ये फैसला

परिवार के सदस्यों ने बताया कि जब बच्चों के रिश्ते तय होने लगे तो उन्होंने सामूहिक विवाह करने का विचार बनाया. महंगाई और समय की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया, जिससे न केवल खर्च कम हुआ बल्कि रिश्तेदारों को भी एक बार में ही शामिल होने का मौका मिला.

पढ़े-लिखे हैं सभी भाई-बहन

राजेश पूनिया की दो बेटियां कविता और प्रियंका हैं और उनका बेटा संदीप गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है. वहीं, अमर सिंह पूनिया की बेटियां मोनिका और प्रीति हैं, जिनमें से बड़ी बेटी बडवा गांव के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है, जबकि बेटा संजय पढ़ाई पूरी कर रहा है. पूरा परिवार शिक्षित है और समाज में एक बेहतर उदाहरण पेश कर रहा है.

परिवार की हो रही सराहना

गांव के लोगों और आस-पास के क्षेत्रों ने इस पहल की खूब सराहना की है. स्थानीय निवासी रमेश हवलदार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल खर्च में कटौती होती है बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और सहयोग का संदेश भी जाता है.

यह भी पढ़ें: Haryana News: नूंह में आरोपी को छुड़ाने की कोशिश में पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 4 जवान घायल

यह भी पढ़ें: Haryana: यूट्यूबर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया मर्डर, दोनों को आपत्तिजनक हालत में हसबैंड ने देख लिया था

state News in Hindi Hisar state news Hisar News Haryana News In Hindi Haryana News
      
Advertisment