Haryana: यूट्यूबर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का किया मर्डर, दोनों को आपत्तिजनक हालत में हसबैंड ने देख लिया था

हरियाणा में एक यूट्यूबर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. उसने शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है.

हरियाणा में एक यूट्यूबर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. उसने शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Haryana Youtuber lady killed husband with lover news in hindi

CCTV Video

हरियाणा में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, यहां एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ कथित रूप से मार डाला, क्योंकि पति को अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में मालूम चल गया था. मर्डर के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के शव को ठिकाने लगा दिया. घटना हरियाणा के भिवानी की है.

आठ साल पहले हुई थी शादी

Advertisment

आरोपी पत्नी का नाम रवीना है. वह एक यूट्यूबर है. करीब आठ साल पहले 2017 में रवीना की प्रवीण से शादी हुई थी. उनका एक छह साल का बेटा भी है. चूंकि रवीना एक यूट्यूबर है, इसलिए वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज और रील पोस्ट करती थी. इस वजह से प्रवीण और रवीना के बीच अकसर बहस हो जाती थी. रवीना का आरोप है कि उसका पति शराबी था, जो शराब पीने के बाद हंगामा करता था. 

ये है पूरा मामला

करीब दो साल पहले, रवीना की मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक यूट्यूबर सुरेश से हुई. सुरेश हरियाणा के ही हिसार का रहने वाला था. दोनों के बीच, इस दौरान दोस्ती हो गई. समय जैसे-जैसे आगे बढ़ा, दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. एक-दूसरे के प्रति उनकी भावनाएं जागृत होने लगी. इस बीच. 25 मार्च को प्रवीण जब घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को सुरेश के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. दोनों के बीच इस वजह से बहस होने लगी. इसी रात पत्नी ने सुरेश के साथ मिलकर कथित रूप से प्रवीण का गला घोंट दिया.  

रवीना ने कुबूल किया अपना जुर्म

शव को ठिकाने लगाने लगाने के लिए सुरेश ने बाइक पर रवीना को बैठाया और प्रवीण के शव को बीच में रखकर घर से चले गए. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इधर, प्रवीण की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने पुलिस को की. पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी के आधार पर उन्होंने रवीना को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद रवीना ने मर्डर की बात को स्वीकार किया और बताया कि उसने सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण के शव को शहर के बाहर वाले नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने जांच की और मर्डर के तीन दिन बाद सड़ी-गली हालत में शव को बरामद कर लिया.  

फरार सुरेश को पकड़ने की कोशिश कर रही है पुलिस

पुलिस ने आरोपी रवीना को गिरफ्तार करने के बाद जेल में भेज दिया. हालांकि, दूसरा आरोपी सुरेश अभी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है. 

Haryana News Haryana
Advertisment