Haryana News: नूंह में आरोपी को छुड़ाने की कोशिश में पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 4 जवान घायल

Haryana News: घायल पुलिसकर्मियों का इलाज गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. हमले में सब-इंस्पेक्टर सुंदर, हेड कांस्टेबल यूनिस खान, कांस्टेबल विक्रांत और नितिन गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Haryana News: घायल पुलिसकर्मियों का इलाज गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. हमले में सब-इंस्पेक्टर सुंदर, हेड कांस्टेबल यूनिस खान, कांस्टेबल विक्रांत और नितिन गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Haryana attack on police

Representational Image Photograph: (Social)

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया. हमले में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना शुक्रवार को नूंह जिले के जमालगढ़ गांव में उस समय हुई जब पुलिस एक वाहन चोरी के आरोपी सलीम उर्फ सल्ली को गिरफ्तार करने गई थी.

Advertisment

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायल पुलिसकर्मियों का इलाज गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. हमले में सब-इंस्पेक्टर सुंदर, हेड कांस्टेबल यूनिस खान, कांस्टेबल विक्रांत और नितिन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

गाड़ी पर बरसाए पत्थर

एएसआई समसुद्दीन की शिकायत के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम उसे एक निजी कार में लेकर लौट रही थी. इसी दौरान एक पिकअप जीप ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया. जैसे ही टीम आदराव चौक के पास पहुंची, वहां पहले से घात लगाए करीब 20 पुरुषों और एक महिला ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. हालात बिगड़ते देख कांस्टेबल विक्रांत ने गाड़ी को पुन्हाना कस्बे की ओर मोड़ा, लेकिन तेज रफ्तार के चलते गाड़ी सड़क पर पलट गई.

पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश

इस हादसे के तुरंत बाद हमलावरों ने एक बार फिर हमला किया और जीप से पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की. इसी अफरातफरी के बीच आरोपी के परिवार के सदस्य और गांव के कुछ लोग उसे पुलिस की हिरासत से छुड़ाने की कोशिश करने लगे. हालांकि, पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए हालात पर काबू पाने की कोशिश की.

फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत 20 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और जल्द ही सभी दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

Haryana News state news state News in Hindi
Advertisment