घने कोहरे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, आपस में लड़ी कई गाड़ियां

हरियाणा के नूंह जिले में घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. उत्तर भारत में खराब मौसम और प्रदूषण से हालात बिगड़े. दिल्ली में AQI 498 रहा और उड़ान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं.

हरियाणा के नूंह जिले में घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. उत्तर भारत में खराब मौसम और प्रदूषण से हालात बिगड़े. दिल्ली में AQI 498 रहा और उड़ान सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
car accident News

कोहरे कारण एक्सीडेंट Photograph: (X)

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए. इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस और प्रशासन के अनुसार तेज रफ्तार और अचानक दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को आगे का अंदाजा नहीं लग सका, जिससे अलग-अलग स्थानों पर टक्करें हुईं.

Advertisment

प्रशासन ने क्या किया? 

हादसों की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हुआ और कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रशासन ने यातायात को नियंत्रित करने और मार्ग को साफ कराने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया.

उत्तर भारत में मौसम की मार

यह हादसे ऐसे समय में हुए हैं जब उत्तर भारत के बड़े हिस्से घने कोहरे और खराब मौसम की चपेट में हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार ठंड और कमजोर हवाओं के चलते कोहरा लंबे समय तक छाया रहा.

दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर

कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण ने भी हालात को और बिगाड़ दिया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 498 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के ऊपरी स्तर पर है. राजधानी के 40 में से 38 निगरानी केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही, जबकि दो केंद्रों पर इसे ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया.

जहांगीरपुरी में सबसे खराब हवा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहां AQI 498 तक पहुंच गया. एक दिन पहले रविवार को AQI 461 दर्ज हुआ था, जिसे इस सर्दी का सबसे प्रदूषित दिन और दिसंबर महीने का दूसरा सबसे खराब दिन माना गया. CPCB के अनुसार 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है.

प्रदूषण को लेकर अधिकारी क्या कह रहे हैं? 

अधिकारियों के अनुसार कमजोर हवाएं और कम तापमान प्रदूषकों को जमीन के पास फंसा रहे हैं. इससे न केवल हवा की गुणवत्ता खराब हुई बल्कि दृश्यता भी कम हो गई. यही कारण है कि कोहरे और स्मॉग का संयुक्त असर जनजीवन पर साफ नजर आया.

ये भी पढ़ें- Weather Update: छूटने वाली है कपकपी! पहाड़ी राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर और बर्फबारी के आसार; अलर्ट जारी

हवाई यातायात पर भी असर

खराब दृश्यता का असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी पड़ा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सोमवार को 60 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और पांच उड़ानों को डायवर्ट किया गया. इसके अलावा 250 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.

यात्रियों को सहायता का दावा

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि उड़ान संचालन प्रभावित रहा और ग्राउंड स्टाफ विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर यात्रियों की सहायता में जुटा रहा. अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले उड़ान की स्थिति की जानकारी जरूर लें.

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: बेहद खराब हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों में AQI 450 के पार, GRAP-4 लागू

Advertisment