Weather Update: छूटने वाली है कपकपी! पहाड़ी राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर और बर्फबारी के आसार; अलर्ट जारी

Weather Update: 15 दिसंबर को देशभर में मौसम का मिजाज बदलेगा. उत्तर भारत में घना कोहरा, शीतलहर और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी. आइए देखते हैं और क्या कहता है मौसम विभाग?

Weather Update: 15 दिसंबर को देशभर में मौसम का मिजाज बदलेगा. उत्तर भारत में घना कोहरा, शीतलहर और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट जारी. आइए देखते हैं और क्या कहता है मौसम विभाग?

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Weather news tomorrow

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (NN)

Weather Alert: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कभी बादलों की आवाजाही, कभी शीत लहर और अब घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने 15 दिसंबर को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.

Advertisment

यूपी में छाएगा घना कोहरा

उत्तर भारत के करीब 16 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. वहीं हरियाणा के पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम के साथ-साथ पंजाब के अमृतसर, पटियाला, मोहाली, तरनतारन और होशियारपुर में भी घना कोहरा परेशानी बढ़ाएगा.

प्रमुख शहरों का तापमान-

शहरअधिकतम तापमान (15 दिसंबर)न्यूनतम तापमान (15 दिसंबर)
दिल्ली26°C09°C
मुंबई30°C24°C
कोलकाता27°C17°C
चेन्नई28°C22°C
लखनऊ25°C11°C
पटना25°C14°C
रांची23°C09°C
शिमला23°C06°C
जयपुर26°C12°C
भोपाल24°C09°C
श्रीनगर13°C02°C

राजधानी में कैसा होगा हाल

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार देखने को मिलेगी. 15 दिसंबर को सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लोगों को सुबह के समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. बिहार और झारखंड में ठंड और शीतलहर का असर और तेज होगा. पटना, गया, चंपारण और पूर्णिया जैसे जिलों में घना कोहरा और तेज हवाएं चल सकती हैं. झारखंड के रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. मनाली में तापमान शून्य से नीचे जा सकता है, जबकि शिमला और नैनीताल में भी ठंड तेज होगी. मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह-शाम कोहरा और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, ठंड और कोहरे का बढ़ा असर, यहां जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

weather imd
Advertisment