/newsnation/media/media_files/2025/11/23/weather-update-today-on-23-november-2025-11-23-07-18-51.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा Photograph: (Social Media)
Weather Update: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड, कोहरा और बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है. खासकर 13, 14 और 15 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान ठंडी हवाएं चलेंगी और पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरा छाया रह सकता है.
इस नए मौसम सिस्टम का असर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों पर भी देखने को मिलेगा. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह तक आंशिक रूप से बादल आते-जाते रहेंगे. इससे तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी सर्दी का असर बढ़ने और सुबह-शाम कोहरे की संभावना जताई गई है.
𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐖𝐞𝐚𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐁𝐫𝐢𝐞𝐟𝐢𝐧𝐠 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐢𝐬𝐡 (12.12.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 12, 2025
Cold wave conditions very likely to continue to prevail over Karnataka, Telangana, Odisha and Chhattisgarh, Madhya Maharashtra and Vidarbha on 13th December
YouTube : https://t.co/vYvp4YbGCh
Facebook :… pic.twitter.com/TSRHAZvulE
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 12 घंटों में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इससे वहां के मौसम में थोड़ी नमी और ठंडक महसूस की जा सकती है. आइए नजर डालते हैं आज (13 दिसंबर) की वेदर रिपोर्ट पर.
यूपी और बिहार में बढ़ेगी परेशानी
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है. पहाड़ों पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर यहां दिखेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 13 से 15 दिसंबर के बीच प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में धुंध और कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो सकती है. इसका असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ेगा और कई ट्रेनें देरी से चल सकती हैं.
बिहार में दिन के समय तेज और ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे धूप भी बेअसर नजर आ रही है. लगातार गिरते तापमान के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. मिथिलांचल समेत राज्य के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा और सर्दी और ज्यादा बढ़ेगी.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण की मार
दिल्ली-एनसीआर में ठंड लगातार बढ़ रही है. सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और 13 से 14 दिसंबर तक हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 332 तक पहुंच गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. अगले छह दिनों तक भी दिल्ली की हवा बहुत खराब रहने की आशंका है.
कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फ की उम्मीद
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड जारी है. कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने 13 से 17 दिसंबर के बीच उत्तरी और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश में 14 दिसंबर को छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि उत्तराखंड में हल्की मौसमी गतिविधियां रहने की उम्मीद है. 21 दिसंबर के बाद उत्तरी मैदानी इलाकों में ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें- Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, आज सुबह 269 दर्ज किया गया एक्यूआई, इन लोगों पर लगेगा जुर्माना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us