Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, आज सुबह 269 दर्ज किया गया एक्यूआई, इन लोगों पर लगेगा जुर्माना

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा में बुधवार सुबह मामूली सुधार देखने को मिला. हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली की समग्र एक्यूआई 269 दर्ज किया गया.

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की हवा में बुधवार सुबह मामूली सुधार देखने को मिला. हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली की समग्र एक्यूआई 269 दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Air Pollution

दिल्ली की हवा में सुधार Photograph: (ANI)

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में आज यानी बुधवार (10 दिसंबर) की सुबह थोड़ा सुधार देखने को मिला. इसके बाद एक्यूआई का स्तर  300 से नीचे आ गया. हालांकि ये अभी भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना हुआ है. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर 269 पर आ गया.

Advertisment

जो मंगलवार के 310 दर्ज किया गया था. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में काफी अच्छा सुधार है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता अभी भी "खराब श्रेणी" में बनी हुई है और शहर के कई इलाके बुधवार सुबह धुंध की चादर में लिपटे रहे. इस दौरान 28 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को खराब श्रेणी में दर्ज किया, जबकि नौ केंद्रों ने इसे बहुत खराब श्रेणी में रखा गया.

इन इलाकों में सबसे खराब रही हवा

वहीं बुधवार यानी 10 दिसंबर की सुबह जिन इलाकों की हवा सबसे खराब रही उनमें एनएसआईटी और बवाना शामिल हैं. इस दौरान एनएसआईटी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 324 और बवाना में 319 दर्ज किया गया. जबकि जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर, पूसा, विवेक विहार और वजीरपुर जैसे इलाके भी एक्यूआई 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में रहा.

हालांकि आया नगर, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और मंदिर मार्ग इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार सुबह शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 रिकॉर्ड किया गया था. जो खराब श्रेणी में था. वहीं अक्षरधाम, गाजीपुर और आनंद विहार सहित कई इलाके 319 के स्तर के साथ बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: Goa Night Club Fire: कौन है अजय गुप्ता, लूथरा ब्रदर्स से क्या है कनेक्शन?

दिल्ली में खुले में पराली जलाने वालों पर लगेगा जुर्माना

राजधानी में प्रदूषण की बढ़ती चिंताओं के बीच मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जुर्माने की घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को खुले में पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही शहर के सभी होटलों, रेस्टोरेंट और खुले ढाबों में तंदूर (मिट्टी के चूल्हे) में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर भी सख्त प्रतिबंध लगा दिया. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि खुले में कचरा जलाने वालों पर जिला प्रशासन और दिल्ली नगर निगम 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगा सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि नागरिकों से कचरा न जलाने का आग्रह किया जाता है और सहयोग के छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: दिल्‍ली के इन इलाकों में आज लग सकता है भीषण जाम, जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi AQI
Advertisment