/newsnation/media/media_files/2025/12/10/delhi-air-pollution-2025-12-10-09-04-05.jpg)
दिल्ली की हवा में सुधार Photograph: (ANI)
Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में आज यानी बुधवार (10 दिसंबर) की सुबह थोड़ा सुधार देखने को मिला. इसके बाद एक्यूआई का स्तर 300 से नीचे आ गया. हालांकि ये अभी भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना हुआ है. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर 269 पर आ गया.
जो मंगलवार के 310 दर्ज किया गया था. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में काफी अच्छा सुधार है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता अभी भी "खराब श्रेणी" में बनी हुई है और शहर के कई इलाके बुधवार सुबह धुंध की चादर में लिपटे रहे. इस दौरान 28 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को खराब श्रेणी में दर्ज किया, जबकि नौ केंद्रों ने इसे बहुत खराब श्रेणी में रखा गया.
#WATCH | Delhi | Visuals from the Akshardham area this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) December 10, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 298, categorised as 'Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/CQZQvjX7FJ
इन इलाकों में सबसे खराब रही हवा
वहीं बुधवार यानी 10 दिसंबर की सुबह जिन इलाकों की हवा सबसे खराब रही उनमें एनएसआईटी और बवाना शामिल हैं. इस दौरान एनएसआईटी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 324 और बवाना में 319 दर्ज किया गया. जबकि जहांगीरपुरी, मुंडका, नेहरू नगर, पूसा, विवेक विहार और वजीरपुर जैसे इलाके भी एक्यूआई 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में रहा.
दिल्ली में वायु प्रदूषण के हर छोटे-बड़े स्रोत पर नियंत्रण के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) December 9, 2025
इसी कड़ी में पर्यावरण विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ओपन बर्निंग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए।
जिला प्रशासन एवं दिल्ली नगर निगम को यह अधिकार प्रदान किया गया है कि खुले में… pic.twitter.com/uOyLseFzfB
हालांकि आया नगर, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और मंदिर मार्ग इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार सुबह शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 रिकॉर्ड किया गया था. जो खराब श्रेणी में था. वहीं अक्षरधाम, गाजीपुर और आनंद विहार सहित कई इलाके 319 के स्तर के साथ बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: Goa Night Club Fire: कौन है अजय गुप्ता, लूथरा ब्रदर्स से क्या है कनेक्शन?
दिल्ली में खुले में पराली जलाने वालों पर लगेगा जुर्माना
राजधानी में प्रदूषण की बढ़ती चिंताओं के बीच मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जुर्माने की घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को खुले में पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही शहर के सभी होटलों, रेस्टोरेंट और खुले ढाबों में तंदूर (मिट्टी के चूल्हे) में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर भी सख्त प्रतिबंध लगा दिया. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि खुले में कचरा जलाने वालों पर जिला प्रशासन और दिल्ली नगर निगम 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगा सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि नागरिकों से कचरा न जलाने का आग्रह किया जाता है और सहयोग के छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन इलाकों में आज लग सकता है भीषण जाम, जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us