/newsnation/media/media_files/2025/12/09/who-is-ajay-gupta-2025-12-09-18-10-04.jpg)
Goa Night Club Fire: गोवाा नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. इस अग्निकांड में 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं इस नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स इन दिनों थाइलैंड में हैं. वहीं इस बीच एक और नया नाम सामने आया है ये नाम है अजय गुप्ता का. क्या आप जानते हैं कि ये अजय गुप्ता कौन है. इसका लूथरा ब्रदर्स से क्या कनेक्शन है?
कौन है अजय गुप्ता?
दिल्ली निवासी अजय गुप्ता सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के नज़दीकी सहयोगियों में गिने जाते हैं. हालांकि वह लूथरा बंधुओं जितना चर्चित चेहरा नहीं माना जाता, लेकिन उनके बिजनेस नेटवर्क के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था. विशेष रूप से, रोमियो लेन ग्रुप के विस्तार, रोजमर्रा के कोऑर्डिनेशन और विभिन्न शहरों में टीमों से संपर्क बनाए रखने का काम वह संभालता था. बिजनेस मॉडल को कई शहरों तक फैलाने में उसकी संगठनात्मक क्षमता ने मदद की, लेकिन फैसले लेने की मुख्य शक्ति लूथरा ब्रदर्स के पास ही रहती थी.
सौरभ लूथरा और देश-विदेश में बना नेटवर्क
सौरभ लूथरा ने पिछले कुछ वर्षों में नाइटलाइफ़ और डाइनिंग के क्षेत्र में बड़ा व्यापारिक नेटवर्क बनाया है. उनके ब्रांड Romeo Lane, Mamas Buoi, Birch by Romeo Lane और Being GS देश के लगभग 22 शहरों में सक्रिय हैं. इसके अलावा, समूह ने चार विदेशी देशों में भी अपने आउटलेट्स स्थापित किए हैं.
हाल ही में, फोर्ब्स इंडिया ने सौरभ लूथरा पर एक प्रोफाइल प्रकाशित किया था, जिसे उन्होंने स्वयं अपने सोशल मीडिया पर साझा किया. इसमें उन्हें भारत के डाइनिंग और नाइटलाइफ़ सेक्टर में उभरते हुए प्रभावशाली युवा उद्यमियों में शामिल बताया गया था.
गोवा हादसा और प्रशासनिक कार्रवाई
रोमियो लेन नेटवर्क के गोवा स्थित दो प्रतिष्ठानों को हाल ही में हुई प्रशासनिक कार्रवाई के तहत सील किया जा चुका है. वहीं, उत्तरी गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित उनका नाइट क्लब Birch by Romeo Lane एक भीषण आग में पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.
इस दुखद हादसे में 25 लोगों की जान चली गई, जिनमें 20 कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल बताए जा रहे हैं. यह घटना सुरक्षा मानकों और क्लब के संचालन संबंधी व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाती है. मामले की जांच जारी है और अंतिम निष्कर्ष संबंधित एजेंसियों द्वारा जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएंगे.
चार लोग गिरफ्तार, जांच जारी
घटना की प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने क्लब के कुछ जिम्मेदार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इनमें
- राजीव मोदक (चीफ मैनेजर)
- विवेक सिंह (मैनेजर)
- राजीव सिंघानिया (बार मैनेजर)
- रियांशु ठाकुर (गेट मैनेजर)
इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, लाइसेंसिंग और संचालन से जुड़े पहलुओं की गहन जांच कर रही है. सभी आरोप जांच के अधीन हैं और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार ही अगले कदम तय होंगे.
अजय गुप्ता लूथरा ब्रदर्स के साथ जुड़े उस तीसरे व्यक्ति के रूप में उभरे हैं जिसने नेटवर्क विस्तार में भूमिका निभाई, जबकि गोवा हादसे ने पूरे व्यापारिक ढांचे की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. आगे की जांच से ही यह स्पष्ट होगा कि संचालन में किस स्तर पर चूक हुई और किसकी जिम्मेदारी बनती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us