Delhi Traffic Advisory: दिल्‍ली के इन इलाकों में आज लग सकता है भीषण जाम, जाने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज यानी मंगलवार को लोगों को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज यानी मंगलवार को लोगों को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Traffic Advisory

दिल्ली के इन रूट्स पर आज ना करें जाने की गलती Photograph: (ANI)

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में अक्सर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन कई बार ये लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है. ऐसे में अगर आप भी आज यानी मंगलवार (9 दिसंबर) को दिल्ली के किसी इलाके में जाने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर देख लें. दरअसल, दिल्ली के कुछ रूट्स पर भारी ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल सकती है. जिसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Advertisment

ट्रैफिक पुलिस ने क्यों जारी की एडवाइजरी?

दरअसल, राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में अंडरपास और मेट्रो के जुड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की अपील की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी मंगलवार के लिए हैदरपुर मेट्रो स्टेशन, ब्रिटानिया चौक-रामपुरा रेड लाइट और मधुबन चौक के आसपास विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

दरअसल, कंस्ट्रक्शन वर्क के चलते इन स्थानों पर मंगलवार को भारी ट्रैफिक रहने से यातायात प्रभावित हो सकता है. जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को असुविधा हो सकती है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों से बचने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है. बता दें कि इन इलाकों में सड़कों की मरम्मत और अंडरपास या फुटओवर ब्रिज का काम चल रहा है. जिससे आउटर रिंग रोड, ब्रिटैनिया चौक, आउटर रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहने का अनुमान है.

इन इलाकों में चल रहा निर्माण कार्य?

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के निर्माण कार्य के चलते मधुबन चौक इंटरसेक्शन पर मंगलवार को यातायात प्रभावित रहेगा. यहां पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन को निर्माणाधीन मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है. जिसके चलते यहां जंक्शन पर जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. उधर आउटर रिंग रोड (मधुबन चौक) पर लाला जगत नारायण मार्ग (दोनों कैरिजवे) पर यातायात की समस्या से बचने के लिए और यात्रियों की सुविधा के लिए इन मार्गों के बजाए वैकल्पिक मार्गों से गुजरने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: उत्तरी जापान में भूकंप से दहशत, अधिकारियों ने दी सुनामी की चेतावनी

जबकि आउटर रिंग रोड पर हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास निर्माण का कार्य और सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है. जिससे यहां भी जाम की समस्या हो सकती है. इस वजह से भारी यातायात हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास आउटर रिंग रोड के दोनों कैरिजवे को प्रभावित कर सकता है. जबकि ब्रिटानिया चौक से रामपुरा रेड लाइट के बीच अंडरपास पर मरम्मत का कार्य चल रहा है. जिससे यहां भी यातायात की समस्या रहेगी. ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से निकलने की सलाह दी गई है. 

ये भी पढ़ें: Indigo Flight Crisis Highlights: 'चीजें लगभग नॉर्मल हो गई हैं', इंडिगो मामले में मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के सेक्रेटरी का बड़ा बयान

Delhi Traffic Advisory
Advertisment