Delhi Air Pollution: बेहद खराब हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों में AQI 450 के पार, GRAP-4 लागू

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इनदिनों गैस चेंबर बन गई है. जहां कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार चला गया है. जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. देखें ये रिपोर्ट...

author-image
Suhel Khan
New Update

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इनदिनों गैस चेंबर बन गई है. जहां कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार चला गया है. जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. देखें ये रिपोर्ट...

Delhi Air Pollution: दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जा रही है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार चला गया. वायु की खराब गुणवत्ता के चलते सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 लागू किया है. इस बीच सोमवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ घना कोहरा भी छाया रहा. बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. जहां सांस लेना भी लोगों के लिए दूभर हो गया है.

Advertisment

कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में औसत वायु गुणवत्ता का स्तर 450 के पार चला गया है. दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सरकार को ग्राफ लागू करना पड़ा है. दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ में भी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में रविवार सुबह औसत एक्यूआई 462 दर्ज किया गया जो प्रदूषण का बेहद गंभीर स्तर है. लोगों का कहना है कि उन्हें सांस लेने में भारी समस्या हो रही है. खांसी, सर दर्द, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं. देखें ये रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली-NCR में छाई घने कोहरे की चादर, 'गंभीर' स्तर से ऊपर वायु गुणवत्ता सूचकांक, 500 के पास एक्यूआई

Delhi Air Pollution Delhi AQI
Advertisment