Delhi AQI: दिल्ली-NCR में छाई घने कोहरे की चादर, बेहद खराब हुई हवा, एक्यूआई 500 के पास

Delhi AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर से ऊपर बना हुआ है. इस बीच सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में धुंध और कोहरे की घनी चादर छाई हुई दिखी, जबकि सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे. फिलहाल दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर प्लस श्रेणी में बना हुआ है

Delhi AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर से ऊपर बना हुआ है. इस बीच सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में धुंध और कोहरे की घनी चादर छाई हुई दिखी, जबकि सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे. फिलहाल दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर प्लस श्रेणी में बना हुआ है

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Air Quality Index Air Pollution

दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच छाया घना कोहरा Photograph: (ANI)

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में आज गंभीर वायु प्रदूषण के बीच घने कोहरे की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह 7 बजे राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 493 दर्ज किया गया, जो इसे 'गंभीर-प्लस' श्रेणी में रखता है. वायु गुणवत्ता को लेकर यह आंकड़ा बेहद खतरनाक स्थिति का संकेत देता है, जिससे लोगों को गंभीर स्वास्थ्य खतरा हो सकता है. बता दें कि दिल्ली में इस मौसम में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली के 39 निगरानी केंद्रों में से 38 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' या 'गंभीर प्लस' श्रेणी में दर्ज किया.

Advertisment

कहां-कहां 500 से ऊपर पहुंचा एक्यूआई?

सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार चला गया. इस दौरान पिछले 24 घंटों में वज़ीरपुर, रोहिणी और अशोक विहार में एक्यूआई 500 तक पहुंच गया, जो CPCB द्वारा दर्ज किया गया अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है. क्योंकि यह सूचकांक इस सीमा से ऊपर के मानकों पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते विशेषज्ञों ने चतावनी दी है कि वास्तविक प्रदूषण का स्तर, विशेष रूप से व्यस्त समय में इससे भी कहीं ज्यादा हो सकता है.

प्रदूषण के उच्चतर स्तर के पास NCR के कई इलाके

इस बीच रविवार को पूरे दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर अधिकतम सीमा के बेहद पास पहुंच गया. इस दौरान जहांगीरपुरी और मुंडका में AQI 499 दर्ज किया गया, इसके बाद बावाना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 498, तो दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 497 और विवेक विहार में भी 497 एक्यूआई दर्ज किया गया. जबकि नरेला में वायु गुणवत्ता सूचकांक 493 और आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 492 पहुंच गया. उधर दिलशाद गार्डन में 491 और ओखला फेज-2 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 490 दर्ज किया गया. यही नहीं शहर के अधिकांश इलाकों में स्थिति बेहद खराब बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: GRAP-4 लागू होते ही दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 जारी

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर सीमा को पार कर जाने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) का चौथा चरण लागू कर दिया है. यह प्रतिबंधों का सबसे सख्त स्तर है, जो एक्यूआई 450 से ऊपर पहुंचने के बाद लागू किया जाता है. जिसका उद्देश्य जन स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए स्थिति को और बिगड़ने से रोकना है.

ये भी पढ़ें: GRAP-4: ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आज खुलेंगे या बंद रहेंगे स्कूल, ये है ताजा अपडेट

Delhi AQI
Advertisment