/newsnation/media/media_files/2024/12/10/EVCBkAM9hC6W92jYB7Q2.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल Photograph: (Social Media)
GRAP-4: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इनदिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर स्तर पर बना हुआ है. जिसके चलते एनसीआर में ग्रैप-4 लागू है. ग्रैप-4 की पाबंदियों के चलते एनसीआर में कई कार्यों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के अन्य इलाकों जैसे नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में आज यानी सोमवार (15 दिसंबर) को स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से क्लास होंगी.
क्या दिल्ली में आज स्कूल बंद रहेंगे?
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर स्तर पर बना हुआ है. जिसके चलते दिल्ली में ग्रैप-4 लागू किया गया है. जिसके चलते राजधानी में पांचवीं क्लास तक के सभी स्कूलों में कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेंगी. शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में कक्षा 5 तक और कक्षा 6 से 11 तक हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलेंगी, जबकि 10वीं और 12वीं को इस व्यवस्था से बाहर रखा गया है.
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखें और छात्रों की शारीरिक उपस्थिति को कम से कम रखें. बता दें कि GRAP-IV के तहत, राज्य सरकारों और दिल्ली सरकार के पास स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर सभी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के लिए शारीरिक कक्षाओं को स्थगित करने का विकल्प मौजूद है.
➡️दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण ग्रैप-4 को लागू कर दिया गया है
— AIR News Lucknow (@airnews_lucknow) December 15, 2025
➡️ग्रैप 4 के तहत पाबंदियां भी लागू हैं, जिसमें निर्माण कार्य पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के साथ सभी बोर्ड की कक्षा पांच तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चलाने के लिए आदेश जारी किये गये हैं pic.twitter.com/wayaqX8sGZ
नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लास
जबकि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी स्कूली शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया गया है. गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने आधिकारिक आदेश जारी कर कहा है कि 15 दिसंबर, 2025 (सोमवार) से प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं अगले आदेश तक पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: GRAP-4 लागू होते ही दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
निर्देशों के अनुसार, 6वीं से 9वीं और 11वीं की क्लास हाइब्रिड मोड में चलाई जाएंगी. सरकारी आदेश के तहत जहां भी संभव होगा स्कूलों में क्लास ऑनलाइन और भौतिक दोनों माध्यम से संचालित की जाएंगी. बता दें कि यह निर्णय बढ़ते प्रदूषण स्तर और बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए लिया गया है. गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को अगले निर्देश तक इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली-NCR में छाई धुंध की चादर, 'गंभीर' श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक, 500 के पास एक्यूआई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us