Delhi AQI: दिल्ली-NCR में छाई धुंध की चादर, 'गंभीर' श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक, 500 के पास एक्यूआई

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ कोहरे के चलते हालात खराब है. रविवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पास पहुंच गया. इस दौरान दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला.

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ कोहरे के चलते हालात खराब है. रविवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पास पहुंच गया. इस दौरान दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिला.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Air Pollution Today

दिल्ली-NCR में 'गंभीर' श्रेणी में एक्यूआई Photograph: (ANI)

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. रविवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 6 बजे एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 490 से ऊपर दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी में रहा. वायु प्रदूषण के साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा भी देखने को मिला. इस दौरान कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई. दिल्ली से सटे नोएडा में भी हालात ऐसे ही बने हुए हैं.

Advertisment

किस इलाके में कितना दर्ज किया गया एक्यूआई

रविवार (14 दिसंबर) की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 490 से ऊपर दर्ज किया गया. इस दौरान आनंद विहार में एक्यूआई 491 तो अशोक विहार में 493 जबकि बावाना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 498 दर्ज किया गया. जबकि रोहिणी में AQI 499, विवेक विहार में 495 तो वजीरपुर वायु गुणवत्ता सूचकांक 493 दर्ज किया गया. जो दिल्ली के सबसे ज्यादा वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले इलाके हैं. वहीं आईटीओ इलाके में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 485 दर्ज किया गया. तो वहीं IGI एयरपोर्ट पर 416 और लोधी रोड पर एक्यूआई 400 रिकॉर्ड किया गया. इस साल दिल्ली में चौथी बार वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंचा है.

दिल्ली में क्यों तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण?

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह मौसम माना जा रहा है. दरअसल, शुक्रवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा की रफ्तार बेहद कम हो गई है. जिसके चलते प्रदूषक कण वातावरण में ही फंस गए हैं. जिसके चलते ये कण हवा में फैल नहीं पा रहे हैं. शनिवार को भी दिल्ली में हालात ऐसे ही बन गए थे. लेकिन रविवार आते-आते राजधानी में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया और कोहरे के साथ प्रदूषण से दिल्ली में धुंध की चादर छा गई.

दिल्ली में लागू किया गया ग्रैप-4

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-IV लागू कर दिया. इसके तहत गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों को पूरी तरह से रोक दिया गया. ग्रैप-4 की पाबंदियों के चलते दिल्ली में अब मिट्टी की खुदाई, पाइलिंग, वेल्डिंग, पेंटिंग, प्लास्टर और टाइल या फ्लोरिंग से जुड़े सभी कामों को रोक दिया गया है. इसके साथ ही रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC) प्लांट, स्टोन क्रशर, ईंट भट्ठे और खनन गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: GRAP-4 लागू होते ही दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Delhi AQI
Advertisment