Haryana Crime News: जींद में दो भाईयों की हत्या मामले में एक्शन, बाप-बेटा दोनों गिरफ्तार, रिमांड पर भेजे गए आरोपी

Jind Action: जींद जिले से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Jind Action: जींद जिले से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jind crime news

Representational Image Photograph: (Social)

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात जींद के नया बाइपास के पास स्थित एक गैस एजेंसी पर अंजाम दी गई. मृतकों की पहचान सतीश और दिलबाग के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पकड़े गए आरोपियों में गांव निर्जन के रहने वाले सुरेश, उसका बेटा मोहित और उनका साथी लक्ष्य शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें से दो आरोपी सरकारी कर्मचारी हैं. मोहित सिंचाई विभाग में बेलदार है जबकि लक्ष्य हरियाणा रोडवेज में स्टोरकीपर के पद पर कार्यरत है. सुरेश प्रॉपर्टी का काम करता है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है ताकि वारदात में इस्तेमाल हथियार और वाहन बरामद किए जा सकें.

यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में JJP नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम

दो सालों से चल रहा था विवाद 

पुलिस जांच के मुताबिक, सतीश और दिलबाग मंगलवार रात करीब 2 बजे अपनी गैस एजेंसी के बाहर बैठे थे. तभी तीनों आरोपी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार यह हमला प्रॉपर्टी विवाद का नतीजा है, जो पिछले दो सालों से चल रहा था. 9 अप्रैल को मृतक सतीश के बेटे मोहित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गैस गोदाम को लेकर सुरेश और उसके बेटे से विवाद चल रहा है. इससे पहले भी कई बार दोनों पक्षों में झगड़े हो चुके थे. 8 अप्रैल को सुरेश और मोहित ने सतीश के साथ मारपीट भी की थी. इसके अगले ही दिन आरोपियों ने सतीश और दिलबाग की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Haryana: कुरुक्षेत्र में कुंडीय यज्ञ के दौरान चली गोलियां, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में JJP नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम

Haryana Haryana News haryana crime news Jind Crime News in Hindi Latest Jind Crime News in Hindi jind crime news jind news state news state News in Hindi
      
Advertisment