हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Dushyant choutala

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए( Photo Credit : फाइल फोटो)

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की है. उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट में लिखा है, 'सभी साथियों के लिए सूचना-  मेरी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा स्वास्थ्य ठीक है. आग्रह है कि बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और डॉक्टर सलाह दें तो टेस्ट करवाएं.'

यह भी पढ़ें: किसान कानून पर बोले राहुल गांधी- जवान बॉर्डर पर खड़ा है, लेकिन मोदी ये खरीद रहे हैं

अगर सिर्फ हरियाणा की बात करें तो राज्य में अब तक करीब 1.35 लाख केस सामने आ चुके हैं. कोविड-19 के कारण यहां जान गंवाने वालों की संख्या 15 सौ के करीब है. फिलहाल करीब 12 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि करीब 1.21 लाख लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90.13 प्रतिशत थी.

Source : News Nation Bureau

Haryana हरियाणा dushyant chautala
      
Advertisment