Gurugram में दिव्यांग युवती से बर्बरता, अगवा कर बेचा, फिर कई बार किया रेप

Gurugram: दिल्ली एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम शहर से एक दिव्यांग महिला के साथ बर्बरता की झकझोर देने वाली दास्तां सामने आई है. यहां उसे किडनैप कर बेच दिया जाता है. इसके बाद दरिंदे उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करते हैं.

Gurugram: दिल्ली एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम शहर से एक दिव्यांग महिला के साथ बर्बरता की झकझोर देने वाली दास्तां सामने आई है. यहां उसे किडनैप कर बेच दिया जाता है. इसके बाद दरिंदे उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gurugram rape case

Gurugram rape case Photograph: (Social)

Gurugram News: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक बेहद शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां उस वक्त इंसानियत तार-तार हो गई जब एक 19 साल की विकलांग युवती की अस्मत को रौंद दिया गया. पूरा मामला अपहरण और दुष्कर्म से जुड़ा है. यहां बीते 21 दिसंबर को लड़की के घर से कथित तौर पर अपहरण कर एक व्यक्ति को बेच दिया जाता है. इसके बाद उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता ढूंढ निकाला है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisment

पुलिस ने मीडिया को बताया कि युवती अपने चाचा के साथ रहती थी. वह 21 दिसंबर से लापता हो गई. फिर 30 दिसंबर को उसके चाचा को खेड़ा खलीलपुर गांव में उसके ठिकाने के बारे में पता चला और उन्होंने फौरन पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. इसके बाद, पीड़िता के परिवार के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उस लड़की को रेस्क्यू किया.

पुलिस के सामने बयां किया दर्द

पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को अपना दर्द बयां किया. उसने बताया कि रामपुर की रहने वाली धनपति नाम की महिला ने उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसने उसे एक पुरुष और एक महिला - धर्मी और शकुंतला - को बेच दिया, जो उसे रेवाड़ी ले गए और फिर खेड़ा खलीलपुर गांव ले आए.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़िता ने आगे पुलिस को बताया कि इस दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया. उनकी तहरीर के आधार पर सोहना सिटी पुलिस स्टेशन में धनपति, धर्मी और शकुंतला के खिलाफ धारा 140 (1) (अपहरण), 143 (2) (तस्करी) 3 (5) (सामान्य इरादा) और 64 (1) (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: कार और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत, एक परिवार के 3 लोगों की गई जान

फिलहाल, इस मामले को लेकर सोहना सिटी पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर प्रवीण मलिक ने मीडिया को बताया कि लड़की को सुरक्षित रूप से उसके परिवार को सौंप दिया गया है और जांच भी जारी है. हम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. बहुत सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Lucknow Murder Case: 'इन जैसे मुसलमानों को छोड़ना मत'...अरशद का वीडियो आया सामने, CM योगी से लगाई गुहार

Haryana News Haryana News In Hindi haryana crime news Gurugram News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment