Gurugram: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सनकी आशिक ने युवती की सिर में गोली मार दी. पूरी वारदात शुक्रवार को घटी है, जहां गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एक युवक ने 24 वर्षीय लड़की को गोली मारी गई. रिपोर्ट के मुताबिक युवती एक सेक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और खून से लथपथ अवस्था में युवती को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार, सनकी आरोपी युवती पर शादी का दबाव बना रहा था. पीड़िता की पहचान राधा (24) के रूप में हुई है, जिसकी शादी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के किशनपुर गांव के एक व्यक्ति से हुई थी. लेकिन वैवाहिक विवाद के कारण वह दो साल पहले ही अपनी दो बेटियों के साथ गुरुग्राम शिफ्ट होकर काम करने लगी.
दोनों साथ में लेते थे ट्यूशन
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद राधा के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उपेंद्र (जो उसी गांव का रहने वाला है) उसे परेशान कर रहा था. पहले दोनों एक साथ ट्यूशन पढ़ाते थे, लेकिन शादीशुदा होने के कारण राधा ने उससे दूरी बना ली थी.
शादी का डाल रहा था दबाव
राधा के पिता ने आगे बताया कि उपेंद्र लगातार बेटी पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. उसने फोन पर बात करनी बंद कर दी और नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इसी बात से नाराज उपेंद्र ने शुक्रवार को राधा को उसके काम पर जाते समय रोका और गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपेंद्र को गुरुग्राम के सेक्टर 37 से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब हमले में इस्तेमाल हथियार की तलाश में जुटी है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: दिल्ली की वो 3 सीटें, जिन पर रही कांटे की टक्कर, 675 वोटों से हारे मनीष सिसोदिया
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: बड़े मार्जिन से जीते ये 5 कैंडिडेट, टॉप पर मटिया महल सीट से AAP प्रत्याशी इकबाल