Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक यूट्यूबर पत्रकार के नाबालिग 17 वर्षीय भांजे पर्व का अपहरण कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से पूरे परिवार मातम पसर गया है. यह दिल दहला देने वाली घटना 12 जनवरी की बताई जा रही है. वहीं वारदात को लेकर पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गांजा और शराब तस्करी करते थे बदमाश
पुलिस के अनुसार ये मामला देवीलाल कॉलोनी के पास का है. मृतक के परिजनों ने तहरीर देते हुए बताया कि शराब और गांजा तस्करी से जुड़े सनी मंडल, प्रियांशु और उनके साथियों ने पर्व का अपहरण किया. आरोपियों ने उसे बसई इलाके के सुनसान स्थान पर ले जाकर पत्थर और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. 15 जनवरी को पुलिस ने बसई गांव के पास से पर्व का शव बरामद किया.
नाबालिग भी है शामिल
पुलिस जांच में समाने आया कि आरोपियों ने पहले पर्व को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे खाली जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. यह भी पता चला कि मृतक और आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए एक नाबालिग आरोपी को उत्तर प्रदेश के जेवर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले पर्व का दोस्त बना और उसे विश्वास में लेकर वारदात को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना पर एसीपी क्राइम जितेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले में कुछ और युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. जल्द ही खुलासा होते ही अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बस्तर में मार गिराए 12 नक्सली, मुठभेड़ जारी
जरूर पढ़ें: केरल के तटीय इलाकों को निगल रहा समंदर, एक करोड़ से अधिक लोगों पर मंडराया खतरा