केरल के तटीय इलाकों को निगल रहा समंदर, एक करोड़ से अधिक लोगों पर मंडराया खतरा

Kerala News: केरल के तटीय इलाके सुकड़ते जा रहे हैं. इन इलाकों में समंदर हर दिन जमीन को निगल रहा है. इसके चलते केरल में एक करोड़ से अधिक लोगों पर खतरा मंडरा रहा है.

Kerala News: केरल के तटीय इलाके सुकड़ते जा रहे हैं. इन इलाकों में समंदर हर दिन जमीन को निगल रहा है. इसके चलते केरल में एक करोड़ से अधिक लोगों पर खतरा मंडरा रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Kerala News

केरल के तटों को निगल रहा समंदर (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

Kerala News: केरल के तटीय इलाकों को हर दिन समंदर निगल रहा है. संकट इतना बढ़ गया है कि लोगों को मजबूरन अपने घरों को छोड़ना पड़ रहा है. प्रदेश के 9 तटीय जिलों में जमीन कटाव का खतरा गंभीर रूप ले चुका है. नतीजतन, इन जिलों के करीब एक करोड़ से अधिक लोगों की आजीविका और घरों को कटाव का खतरा मंडरा रहा है. इस पर्यावरणीय संकट की सबसे अधिक मार मछुआरों पर पड़ी है. मछलियां तो पकड़ना दूर उनको नावों को खड़ा करने तक की जमीन नहीं मिल रही है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में रुकेगा युद्ध, इजरायल-हमास के बीच हुई सीजफायर डील, US अधिकारियों ने की पुष्टि

किन इलाकों पर मंडरा रहा खतरा

एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल के 9 जिलों में तटीय किनारा दिन पर दिन सुकड़ता जा रहा है. वडानापिल्ली, अंबलप्पुझा, पुरक्कड़, एरियाड, कुझुपिल्ली, अझिकोड और चेलानम जैसे इलाकों में समुद्री किनारे खतरनाक कैटिगरी में पहुंच गए हैं. इन जगहों पर रहने वाले लोग अपने घरों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. केरल का 590 किलोमीटर लंबा समुद्र का किनारा है, जिसमें 55% कटान से प्रभावित है. इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशियन सर्विस (INCOIS) का कहना है कि केरल का 300 किलोमीटर समुद्र तट कटान से प्रभावित है. ऐसा होने के चलते कुछ हिस्सों में समुद्र तट गायब हो चुके हैं या गायब होने की कगार में हैं.

जरूर पढ़ें: स्पेस सेक्टर के लिए बड़ी खबर, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में बनेगा एक और लॉन्च पैड, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी 

तटों के सुकड़ने की क्या वजह?

केरल के तटीय इलाकों को सुकड़ने की वजह अरब सागर का गर्म होना बताई जा रही है. वहीं, इन इलाकों में रेत का अवैध खनन भी इसके पीछे की बड़ी वजह है. अरब सागर के गर्म होने से समंदर में प्रचंड लहरें उठती हैं और फिर बहुत तेज रफ्तार से किनारों से टकराती हैं. यही वजह कि केरल के तटीय इलाकों पर जमीन का कटाव बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इस कारण यहां रहने वाले बड़ी तादाद में लोगों को विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की

जरूर पढ़ें: लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, लापता नाव को खोजा, बच्चों-महिलाओं समेत 54 लोगों की बचाई जान

kerala Kerala News India News in Hindi Kerala news in hindi national hindi news Ocean Latest India news in Hindi Kerala coastal areas
      
Advertisment