/newsnation/media/media_files/2025/01/16/oggLRqhCCUe5mInXFN2B.jpg)
मारे गए 12 नक्सली Photograph: (Social Media)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. साउथ बस्तर में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ आज यानी गुरुवार सुबह से बीजापुर जिले में तेलंगाना सीमा पर दक्षिण बस्तर के जंगलों में चल रही है. छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाए को लेकर सुरक्षाबलों ने कमर कसी हुई है. सुरक्षाबलों नक्सलियों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ ऑपरेशन चलाए हुए है.
जरूर पढ़ें: केरल के तटीय इलाकों को निगल रहा समंदर, एक करोड़ से अधिक लोगों पर मंडराया खतरा
अभी भी जारी है मुठभेड़
सुरक्षाबलों को साउथ बस्तर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलो ने ऑपरेशन चलाया. जैसे ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, वैसे ही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ अभी भी मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुए.
जरूर पढ़ें: Viral Video: इटैलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठे प्रधानमंत्री, बर्थडे पर यूं दिया खास तोहफा
Chhattisgarh | 12 naxals killed in an ongoing encounter in the south Bastar area: Police official
— ANI (@ANI) January 16, 2025
जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की
13 जनवरी को मारे गए थे 5 नक्सली
हाल ही में बीजापुर इलाके में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था. ये मुठभेड़ जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में हुई थी. बाद में, सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मारे गए पांच नक्सलियों के शव बरामद हुए थे. मृतक नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल थी. उनके पास से स्वचालित हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए थे.
जरूर पढ़ें: Supreme Court पहुंची कांग्रेस, प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ दायर मामलों में दखल की मांग की