Haryana: फरीदाबाद में 10वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप

Faridabad Suicide Case: हरियाणा के फरीदाबाद में एक 15 साल की छात्रा फांसी लगाकर जान दे देती है. इस घटना का जिम्मेदार परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल को ठहराया है.

Faridabad Suicide Case: हरियाणा के फरीदाबाद में एक 15 साल की छात्रा फांसी लगाकर जान दे देती है. इस घटना का जिम्मेदार परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल को ठहराया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Faridabad sucide case

demo image Photograph: (social)

Faridabad: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सेक्टर-31 पुलिस लाइन में एक 15 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका हरियाणा पुलिस में कार्यरत एएसआई नरेश की बेटी थी और एक प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी. इसके अलावा वह नेशनल लेवल की खो-खो खिलाड़ी भी थी.

Advertisment

इसलिए उठाया खौफनाक कदम

परिजनों के अनुसार, छात्रा ने मानसिक तनाव में आकर यह कठोर कदम उठाया. उसकी मां सुनीता ने बताया कि बेटी का एक विषय री-एग्जाम में चला गया था, जिसके चलते स्कूल की प्रिंसिपल नेहा अरोड़ा ने उसे 10वीं की बजाय नौवीं कक्षा दोबारा करने को कहा था. साथ ही, उसे खेलकूद की सभी गतिविधियों से भी बाहर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: ट्यूबवेल से नहाकर लौट रहे 4 दोस्तों का कार एक्सीडेंट, तीन की मौत, एक बाल बाल बचा

स्कूल प्रिंसिपल पर लगा मानसिक प्रताड़ना का आरोप

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन के इस व्यवहार से छात्रा गहरे तनाव में आ गई थी. मां-बाप के घर से बाहर होने के दौरान उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी. छात्रा के पिता नरेश का कहना है कि उनकी बेटी पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान थी और स्कूल के स्टाफ व प्रिंसिपल का रवैया उसके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा था.

यह भी पढ़ें: Haryana: चरित्र शक में पिता ने चार बच्चों संग दी जान, ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

हर एंगल से होगी जांच

माता-पिता ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने मीडिया को बताया कि परिजनों की शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: Faridabad: अरावली में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 10 फार्महाउस समेत 15 इमारतें जमींदोज

यह भी पढ़ें: Haryana News: फरीदाबाद में 14वीं मंजिल से गिरा बुजुर्ग, धड़ से अलग हुआ सिर

Haryana News Haryana News In Hindi Delhi NCR News in Hindi gurugram news Delhi NCR News
      
Advertisment