CCTV: ट्रक के नीचे आने के बाद भी ज‍िंदा बचा बाइक सवार, वीड‍ियो देखकर ही आएगा यकीन

हर‍ियाणा के जींद से एक ऐसा सीसीटीवी सामने आया है ज‍िसमें एक बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्‍कर मार दी लेक‍िन बाइक सवार को कुछ नहीं हुआ और वह हाथ झाड़कर खड़ा हो गया.

हर‍ियाणा के जींद से एक ऐसा सीसीटीवी सामने आया है ज‍िसमें एक बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्‍कर मार दी लेक‍िन बाइक सवार को कुछ नहीं हुआ और वह हाथ झाड़कर खड़ा हो गया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
cctv truck bike accident

CCTV: ट्रक के नीचे आने के बाद भी ज‍िंदा बचा बाइक सवार, वीड‍ियो देखकर आएगा यकीन Photograph: (social media )

CCTV: जब क‍िसी की क‍िस्‍मत बुलंद होती है तो फ‍िर मौत भी पास आकर वापस चली जाती है. ऐसा ही कुछ हर‍ियाणा के जींद में देखने को म‍िला जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी तो बाइक सवार नीचे ग‍िर गया. उसके बाद जो हुआ, वह बेहद चौंकाने वाला था. बाइक सवार हाथ झाड़कर ऐसे खड़ा हो गया जैसे क‍ि कुछ हुआ ही न हो. जो भी यह वीड‍ियो देख रहा है, हैरान रह जा रहा है.

Advertisment

दरअसल, जींद की रोहतक रोड पर एक शख्‍स अपनी बाइक चलाकर आराम से जा रहा था. तभी उसके बगल से ट्रक न‍िकलने लगा. बाइक सवार ने सोचा क‍ि वह ट्रक से आगे न‍िकलकर चला जाए ज‍िससे उसे अपनी स्‍पीड धीमी न करना पड़े. यही वजह है क‍ि वह अचानक से ट्रक के आगे आ गया. 

ये भी पढ़ें: MP: कमलनाथ का आरोप- सीनियर नेताओं को बैठकों के बारे में भी नहीं बताया जा रहा, दिग्विजय ने भी जताई नाराजगी

ट्रक ब‍िना रौंदे आगे न‍िकल गया

ट्रक वाले ने इस बात पर गौर नहीं क‍िया और अपनी ही मस्‍ती में ट्रक चलाता रहा. अचानक ट्रक ने बाइक में ही टक्‍कर मार दी ज‍िसकी वजह से बाइक सवार नीचे ग‍िर पड़ा. बाइक सवार के नीचे ग‍िरने के बाद भी ट्रक रुका नहीं और मोटरसाइक‍िल को घसीटने लगा. बस यहीं पर बाइक सवार की क‍िस्मत बुलंद न‍िकली क‍ि बाइक की वजह से वह दूसरी तरफ हो गया और ट्रक ब‍िना उसको रौंदे आगे न‍िकल गया. हालांक‍ि थोड़ा आगे जाने पर ट्रक भी रुक गया. 


ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में BJP से अलग चुनाव लड़ेगी JDU! ललन सिंह ने खेला चुनावी कार्ड

बाइक सवार युवक खुद ही खड़ा हो गया

इस घटना को देखने के बाद आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे. इतनी देर में बाइक सवार युवक खुद ही खड़ा हो गया. लोगों ने युवक की बाइक को ट्रक के नीचे से न‍िकाला और फ‍िर उसे साइड में खड़ी करने लगे. वीड‍ियो में देखकर ऐसा लग रहा है क‍ि युवक के हाथ में चोट आई है लेक‍िन बहुत ज्‍यादा घायल नहीं हुआ. यद‍ि बाइक सवार दूसरी तरफ ग‍िरता तो यकीनन एक बड़ा हादसा हो सकता था. 

 

Haryana Haryana News Accident haryana news today CCTV footage Haryana Accident Haryana News In Hindi CCTV camera Road Accident news in hindi jind news state news State News Hindi CCTV Futage accident news in hindi state News in Hindi breaking haryana news Haryana news Update CCTV
      
Advertisment