Haryana News: हरियाणा के भिवानी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां एक महिला ने अपने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत छुपाने के लिए शव को बाइक पर लादकर शहर से बाहर एक ड्रेन में फेंक दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक प्रवीण मूल रूप से भिवानी के पुराना बस स्टैंड के पास गुजरों की ढाणी का निवासी था. उसकी शादी 2017 में रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रहने वाली रवीना से हुई थी. दोनों का एक छह साल का बेटा मुकुल भी है. प्रवीण ड्राइवर था और शराब पीने का आदी था. वहीं, रवीना को सोशल मीडिया और रील बनाने का शौक था, जिसके चलते दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात
करीब डेढ़ साल पहले रवीना की इंस्टाग्राम पर हिसार के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से दोस्ती हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और यह रिश्ता धीरे-धीरे अवैध संबंध में बदल गया. 25 मार्च को प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिससे घर में जमकर झगड़ा हुआ. इसी झगड़े के बाद रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण की गला दबाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: फरीदाबाद में महिला डॉक्टर की हत्या, चाकुओं से गोदकर ली जान, खून से लथपथ लाश बरामद
यूट्यूबर चल रहा फरार
हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर लादकर शहर से बाहर ड्रेन में फेंक दिया. हालांकि, तीन दिन बाद एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी बाइक पर शव ले जाते हुए दिखाई दिए, जिससे पुलिस को सुराग मिला. जांच के दौरान पुलिस ने रवीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल, रवीना को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका प्रेमी सुरेश फरार है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश की तलाश में टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bhiwani Incident : राजस्थान पुलिस ने गर्भवती बहू से की मारपीट, पेट में ही मरा बच्चा... आरोपी की मां का आरोप