/newsnation/media/media_files/thumbnails/202507173455161-423432.jpg)
Anurag Dhanda Photograph: (ANI)
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने शनिवार (1 नवंबर) को कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचकूला में कैमरों और बड़े मंच के बीच दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी तो कर दी, लेकिन यह योजना महिलाओं के साथ किया गया सबसे बड़ा चुनावी छल है.
ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि हरियाणा की हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. लेकिन जब योजना शुरू हुई तो हकीकत सामने आई कि 1.4 करोड़ महिलाओं में से सिर्फ 3.73 प्रतिशत महिलाओं के खाते में ही पैसा पहुंचा है. यानी 96 प्रतिशत से अधिक महिलाएं इस योजना से वंचित रह गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘हर महिला’ का वादा किया था, लेकिन अब सरकार ने ‘हर शर्त’ थोप दी है.
सख्त शर्तें रखी गई: अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने बताया कि इस योजना में इतनी सख्त शर्तें रखी गई हैं कि अधिकतर महिलाएं अपने आप बाहर हो गईं. सरकार ने कहा है कि परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए, महिला की उम्र 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, और अगर किसी महिला के पति हरियाणा से बाहर के हैं या परिवार में कोई पहले से पेंशन ले रहा है, तो वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं.
ढांडा ने कहा कि गरीब परिवारों की लड़कियां, कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियां, नई बहुएं और विधवा महिलाएं- सभी को इस योजना से बाहर कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मंच पर फोटो खिंचवाकर दावा कर रहे हैं कि सरकार महिलाओं को सशक्त कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि यह योजना नहीं, महिलाओं के साथ मजाक है.
उन्होंने कहा, ‘यह लाडो लक्ष्मी नहीं, लूटो लक्ष्मी योजना है.’ सरकार ने महिलाओं को अधिकार नहीं, बल्कि अपमान दिया है. ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार को महिलाओं की तकलीफ की नहीं, सिर्फ प्रचार की चिंता है. उन्होंने कहा कि अब महिलाएं उनके झूठे वादों में नहीं फंसेंगी और आने वाले चुनाव में उनको इसका जवाब अपने वोट से देंगी.
यह भी पढ़ें- 'अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा', AAP राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने बोला तीखा हमला
यह भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों को मिडलमैन से मिली मुक्ति, अब मोबाइल से बेच सकेंगे अपनी फसल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us