/newsnation/media/media_files/2025/10/17/aap-leader-danda-2025-10-17-22-31-42.jpg)
aap leader anurag dhanda Photograph: (social media)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा सरकार पर बड़ा हमला बोला. आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि NCRB के आंकड़े खुद गवाही दे रहे हैं कि हरियाणा अब देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में गिना जा रहा है. महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं. सजा दर घट रही है और अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा. सरकार का ध्यान जनता की सुरक्षा पर नहीं बल्कि राजनीतिक प्रचार पर है.
मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही
सरकार में 24 फसलों पर MSP की गारंटी की बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गईं लेकिन असल में मंडियों में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से 700 से 500 रुपये तक कम दाम पर धान बेचने को मजबूर होना पड़ा. गेट पास में देरी, नमी और रंग के नाम पर कटौती और लिफ्टिंग में भ्रष्टाचार ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसानों को सिर्फ चुनावी मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है.
कोई ठोस कदम नहीं उठाया
अनुराग ढांडा ने कहा कि खट्टर के समय की वही पुरानी “कागज़ी योजनाएं” शुक्रवार भी परोसी जा रही हैं. चेहरा बदल गया है, नीति वही है, झूठे वादे, खोखली गारंटियां और जनता को ठगने का सिलसिला. एक वर्ष में सरकार ने जनता को राहत देने के लिए किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा, बिजली और रोजगार के मोर्चे पर सरकार का रिकॉर्ड शर्मनाक है. हजारों अध्यापक पद खाली हैं, सैकड़ों स्कूल एक-टीचर पर चल रहे हैं. भर्ती-परीक्षाएं पेपर लीक से बदनाम हो चुकी हैं और बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों में अंधेरा फैला है. विकास के नाम पर सरकार केवल भाषण दे रही है, जमीन पर कुछ नहीं है. किसानों, युवाओं और महिलाओं को ठगा जा रहा है. जनता अब इस ढोंग को समझ चुकी है. ढांडा ने कहा कि एक साल में सरकार ने हरियाणा को असुरक्षा, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसान विरोधी नीतियों के रास्ते पर धकेल दिया है.