गुजरात के भरूच में दर्दनाक हादसा, फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में जोरदार ब्लास्ट, 4 कर्मचारियों की मौत

Bharuch Factory Explosion: गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार को एक फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में जोरदार धमाका हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद फैक्ट्री को खाली करा दिया गया है.

Bharuch Factory Explosion: गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार को एक फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में जोरदार धमाका हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद फैक्ट्री को खाली करा दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bharuch Factory Blast

भरूच की फैक्ट्री में धमाका (Social Media)

Bharuch Factory Explosion: गुजरात के भरूच में मंगलवार को एक फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में जोरदार ब्लास्ट हो गया. जिसमें चार कर्मचारियों की हो गई. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा भरूच के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक इंडस्ट्रियल यूनिट के स्टोरेज टैंक में मंगलवार दोपहर को हुआ. ब्लास्ट के बाद पूरी फैक्ट्री को खाली करा दिया गया लेकिन उसमें चार मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है.

Advertisment

हादसे पर क्या बोले पुलिस अधिकारी

फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में धमाके के बाद भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि ये धमाका तब हुआ जब मजदूर डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में एक स्टोरेज टैंक के ऊपर काम कर रहे थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. धमाके के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: महंगाई का झटका: सरकार ने रोजमर्रा की इन चीजों के दामों किया 35 फीसदी का इजाफा!

उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा. पुलिस ने फैक्ट्री के बाहर मौजूद भीड़ पर नियंत्रण कर लिया है और अंदर जांच शुरू कर दी है. वहीं सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायलों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

चार लोगों की मौत की पुष्टि

वहीं भरूच के जिलाधिकारी ने इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, ये धमाका स्टीम प्रेशर पाइप फटने से हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को सुरक्षित करना और अन्य प्रभावित मजदूरों को चिकित्सा मदद पहुंचाना है. 

ये भी पढ़ें: 'LAC पर हालात सामान्य, अब सीमा विवाद सुलझाने पर जोर', विदेश मंत्री जयशंकर ने लोकसभा में दी जानकारी

कुछ दिन पहले वडोदरा में हुआ था हादसा

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब गुजरात की किसी फैक्ट्री में ऐसा हादसा हुआ हो. इससे पहले गुजरात के वडोदरा के कोयाली इलाके में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक रिफाइनरी में जोरदार धमाका हुआ था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. रिफाइनरी में धमाके के बाद पूरे इलाके में धुआं छा गया था. हालांकि गनीमत ये रही कि समय रहते सभी मजदूरों और कर्मचारियों को रिफाइनरी से निकाल लिया गया था.

ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: एकनाथ शिंदे को लेकर आई बुरी खबर, अब इस नेता के नाम पर लगेगी मुहर

      
Advertisment