/newsnation/media/media_files/2024/12/03/8AnXjJIQlNRVJZjFWr4L.jpg)
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र की राजनीति में पल-पल में बड़े बदलाव हो रहे हैं. लेकिन इन सब बातों के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग पा रही है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बुरी खबर सामने आई है. दरअसल सीएम के नाम पर मुहर लगने से पहले दूसरी बार एकनाथ शिंदे अचानक बीमार पड़ गए हैं. बीमार होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवसेना समर्थकों में भी इसको लेकर खलबली मची हुई है.
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र में ये क्या हो गया, लगेगा राष्ट्रपति शासन! महायुति की बढ़ी मुश्किलें
किसके नाम पर लगेगी मुहर
माना जा रहा है कि बीजेपी के शीर्ष नेता पहले ही देवेंद्र फडणवीस को सीएम के तौर पर तय कर चुके हैं. बस खींचतान जो है वह एकनाथ शिंदे की ओर से मांगे गए विभागों को लेकर हो रही है. ऐसे में बार-बार शिंदे की तबीयत का बिगड़ना भी थोड़ी परेशानी बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें - अभी-अभी सरकार का बड़ा फैसला, बंद कर दी जाएंगी सभी सरकारी योजनाएं! अब फ्री बिजली से लेकर राशन तक कुछ नहीं मिलेगा
नागपुर में भी लगे पोस्टर
बता दें कि एक तरफ सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के नाम के पोस्टर भी लग गए हैं. यानी इससे भी साबित हो रहा है कि न सिर्फ बीजेपी बल्कि आरएसएस भी देवेंद्र को ही महाराष्ट्र के अगले सीएम के तौर पर देख रही है.
महयुति के दलों ने बढ़ाई चिंता
सबकुछ अच्छा होने के बाद भी बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पा रही है. पहले 2 दिसंबर और अब 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह पर भी संखय बना हुआ है. महायुति के सहयोगी दल इसको लेकर खींचतान कर रहे हैं. शिंदे के अलावा सूत्रों के मुताबिक अदित पवार भी अंदर खाते परेशानी बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - घरों में कैद हो जाएंगे सब! इतने दिनों राशन कर लो स्टोर, आ रही है सबसे बड़ी आफत