logo-image

Gujarat Civic Polls: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, जानें किन सीटों पर डाले जा रहे वोट

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए आज मतदान हो रहा है. आज नगरपालिका, जिला और तालुका पंचायतों के लिए मतदान किया जा रहा है.

Updated on: 28 Feb 2021, 09:14 AM

highlights

  • गुजरात में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी
  • नगरपालिका, जिला, तालुका पंचायत के लिए मतदान
  • 3.04 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मत का इस्तेमाल

अहमदाबाद:

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए आज मतदान हो रहा है. आज नगरपालिका, जिला और तालुका पंचायतों के लिए मतदान किया जा रहा है. जिसके लिए लोगों की सुबह से ही लाइन लगी हुई है. आज गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों में मतदान कराया जा रहा है. कुल 8473 सीटों के लिए मतदान होना है, इनमें नगरपालिकाओं में 2720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें और तालुक पंचायतों में 4773 सीटें शामिल हैं. इन चुनावों के लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : MCD चुनाव: 5 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, AAP-BJP में सीधी टक्कर

3.04 करोड़ लोग देंगे मतदान

इन सीटों पर हो रहे चुनावों के लिए 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों, सीएपीएफ की 12 कंपनियों को और 54,000 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

21 को 6 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव

हाल ही में गुजरात में 6 नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की. 576 में से 483 सीटें जीतकर बीजेपी ने इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखी. जहां निकाय चुनाव हुए, उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर नगर निगम हैं. यहां मतदान 21 फरवरी को हुआ था, जबकि नतीजे 23 फरवरी को आए थे. गुजरात निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जबदस्त प्रदर्शन किया. सूरत निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के खाते में 27 सीटें आईं.

यह भी पढ़ें : चुनावी राज्यों में लगा राजनेताओं का जमावड़ा, अमित शाह आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में 

ऐसे रहे थे सभी 6 नगर निगमों के नतीजे

अहमदाबाद नगर निगम में 192 सीटों में से बीजेपी को 159 और कांग्रेस को 25 सीटें मिली थीं. राजकोट में बीजेपी के खाते में 72 सीटों में से 68 तो कांग्रेस को 4 सीटें आईं. जामनगर में 64 में से 50 सीटें बीजेपी के खाते में गईं, 11 पर कांग्रेस और 3 सीटों पर अन्य को जीत मिली. भावनगर में 52 सीटों में से 44 बीजेपी ने जीतीं तो 8 सीटें कांग्रेस ने हासिल कीं. वडोदरा में 76 सीटों में से 69 सीट बीजेपी और 7 सीट कांग्रेस को मिलीं. सूरत में 120 सीटों में से बीजेपी ने 93 सीटें जीतीं. यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला तो आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर जीत हासिल की.