/newsnation/media/media_files/2025/12/14/gujarat-banaskantha-attack-2025-12-14-09-10-34.jpg)
Gujarat News:गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता तालुका स्थित पडलिया गांव में शनिवार (13 दिसंबर) को उस समय भारी बवाल हो गया, जब करीब 500 लोगों की भीड़ ने पुलिस, वन और राजस्व विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया. इस हिंसक घटना में कुल 47 सरकारी अधिकारी घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है.
जिलाधिकारी मिहिर पटेल के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुई. उस समय पुलिस, वन विभाग और राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम वन विभाग के सर्वे नंबर 9 क्षेत्र में नर्सरी तैयार करने और पौधारोपण का कार्य कर रही थी. इसी दौरान अचानक बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे और अधिकारियों पर हमला शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- गुजरात के वलसाड जिले में निर्माणधीन पुल ढहा, हादसे में चार मजदूर दबे
पत्थरबाजी और तीर-कमान से हमला
बताया जा रहा है कि हमलावरों की भीड़ ने अधिकारियों पर जमकर पत्थर फेंके और तीर-कमान का भी इस्तेमाल किया. अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 47 अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से 36 अधिकारियों को अंबाजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है. अधिकारियों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
हमले की वजह अभी साफ नहीं
इस हिंसा के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्र कैसे हुए और हमला क्यों किया गया. घटना स्थल अंबाजी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर एक दूरस्थ इलाका है.
प्रशासन अलर्ट, जांच जारी
घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालने और अधिकारियों पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- गुजरात में देसी नस्ल संरक्षण योजना, कृत्रिम गर्भाधान से जन्मी बछियों पर मिलेगा 3,000 रुपये प्रोत्साहन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us