गुजरात के वलसाड जिले में निर्माणधीन पुल ढहा, हादसे में चार मजदूर दबे

गुजरात के वलसाड जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. औरंग नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्लैब और लोहे की राड अचानक गिर गई. इस हादसे में चार से अधिक मजदूर दब गए. हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुजरात के वलसाड जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. औरंग नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्लैब और लोहे की राड अचानक गिर गई. इस हादसे में चार से अधिक मजदूर दब गए. हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bridge

गुजरात के वलसाड जिले में बड़ा हादसा

गुजरात के वलसाड शहर में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा सामने आया है. कैलाश रोड पर औरंगा नदी पर बने नए पुल के कंस्ट्रक्शन के दौरान बनाए गए बांस का अस्थायी स्ट्रक्चर (पलान) अचानक गिर पड़ा. यह हादसा सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ. उस समय मजदूर पुल के दो पिलरों के बीच काम कर रहे थे.

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुल का एक भाग अचानक ढह गया. यहां पर नीचे काम कर रहे मजदूरों पर भारी स्लैब और रॉड  गिर पड़ा. घटना के बाद से मौके पर हड़कंप मच गया. यहां पर अफरा-तफरी देखी गई. स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम  तुरंत मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य चल रहा है. 

बताया जा रहा है कि नवनिर्माण ये ब्रिज था. मजदूर यहां पर काम कर रहे थे. चार मजदूर है गंभीर रूप से फिलहाल घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उनको अस्पताल लाया गया. अभी इनका इलाज चल रहा है. पूरा जो एरिया है कॉर्डर कर लिया है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.

Gujrat
Advertisment