/newsnation/media/media_files/2025/12/12/bridge-2025-12-12-13-07-07.jpg)
गुजरात के वलसाड जिले में बड़ा हादसा
गुजरात के वलसाड शहर में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा सामने आया है. कैलाश रोड पर औरंगा नदी पर बने नए पुल के कंस्ट्रक्शन के दौरान बनाए गए बांस का अस्थायी स्ट्रक्चर (पलान) अचानक गिर पड़ा. यह हादसा सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ. उस समय मजदूर पुल के दो पिलरों के बीच काम कर रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुल का एक भाग अचानक ढह गया. यहां पर नीचे काम कर रहे मजदूरों पर भारी स्लैब और रॉड गिर पड़ा. घटना के बाद से मौके पर हड़कंप मच गया. यहां पर अफरा-तफरी देखी गई. स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य चल रहा है.
बताया जा रहा है कि नवनिर्माण ये ब्रिज था. मजदूर यहां पर काम कर रहे थे. चार मजदूर है गंभीर रूप से फिलहाल घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उनको अस्पताल लाया गया. अभी इनका इलाज चल रहा है. पूरा जो एरिया है कॉर्डर कर लिया है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us