Gujarat Morbi bridge collapse : गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में अबतक 135 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी चुनावी रैली को कैंसिल कर मोरबी का दौरा किया. पहले पीएम मोदी ने घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोरबी में चल रहे रेस्क्यू अभियान की पूरी जानकारी ली और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें : Morbi bridge collapse: पीएम मोदी ने घटनास्थल का लिया जायजा, पीड़ितों से की मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों से भेंट की. प्रधानमंत्री ने मोरबी हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार के 26 सदस्यों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मोरबी में एसपी दफ्तर में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही पीएम ने उन अफसरों से मुलाकात की है, जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. प्रधानमंत्री और उन अधिकारियों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं.
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव अभियान और पीड़ित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी. हाइलेबल मीटिंग के दौरान पीएम ने नि4देश दिए हैं कि मोरबी ब्रिज हादसे की जांच पूरी तरह क्लीन हो और साइंटिफिक हो. जांच के दौरान किसी भी प्रकार का राजनैतिक हस्ताक्षेप न हो. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारियों को पीड़ितों परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले.
जांच
/newsnation/media/post_attachments/0778ff4a8891b44a413e53a9ac54289fa7186d294fa49f587cec6e6ca18f0af4.jpg)
मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ठीक उसी जगह पर पहुंचे, जहां पर केबल ब्रिज टूट गया था. यहां PM मोदी ने सभी चीजों की बारीकी से जानकारी ली. आपको बता दें कि इस हादसे में घायल 17 लोगों का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि 2 लोग लापता हैं.
यह भी पढ़ें : क्या Twitter पर Blue Tick का लगेगा चार्ज? Elon Musk ने 1600 रुपये की जगह तय की ये राशि
/newsnation/media/post_attachments/911901795b88651a15e848d51477fc98a7ede71f13d1f7e989faaad06cd1ef5d.jpg)
सरकार का कहना है कि 134 मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करा दी गई है, जबकि एक मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. ऐसे में उनकी कागजी कार्रवाई चल रही है.
HIGHLIGHTS
- हाइलेबल समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- मोरबी हादसे की जांच पूरी तरह से क्लीन हो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- दोषियों के खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : PM मोदी
Source : News Nation Bureau