Gujarat Crime News: अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़

अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल का 10वीं के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदार को स्कूल के ही 10वीं क्लास के छात्र ने अंजाम दिया. छात्र की हत्या से पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया.

अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल का 10वीं के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदार को स्कूल के ही 10वीं क्लास के छात्र ने अंजाम दिया. छात्र की हत्या से पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update
Ahmedabad Student Murder

अहमदाबाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या Photograph: (ANI)

Ahmedabad Student Murder: अहमदाबाद के खोखरा इलाके के एक स्कूल में मंगलवार को दसवीं क्लास के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दसवीं के छात्र ने अपने क्लास के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया है. गुस्साए लोग बुधवार (20 अगस्त) को स्कूल पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में मंगलवार (19 अगस्त) को एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था. 10वीं के एक छात्र द्वारा किए गए हमले से इसी क्लास का छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया था. आनन-फानन में छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. छात्र की मौत से लोग गुस्से में आ गए और स्कूल पहुंच गए. जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया.

बुधवार दोपहर भारी संख्या में लोग स्कूल पहुंच गए. जहां उन्होंने जिसे देखे उसी की पिटाई करना शुरू कर दी. इस दौरान पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. भीड़ ने एक कर्मचारी को पकड़ लिया और ऊपरी मंजिल पर ले गए. यही नहीं भीड़ ने स्कूल प्रिंसिपल अन्य कर्मचारियों की भी पिटाई कर दी. साथ ही स्कूल के दरवाजे और शीशे तोड़ दिए. हालात बिगड़ते देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. भीड़ ने पुलिस के सामने ही कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. पुलिस ने किसी तरह से स्कूल कर्मचारियों से भीड़ से बचाया.

पुरानी रंजिश के चलते किया हमला

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र पर हमला पुरानी कहासुनी और आपसी मनमुटाव के चलते किया गया. आरोप है कि छात्रों ने मिलकर साजिश रची और स्कूल खत्म होने के बाद 10वीं के छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से हुए हमले में छात्र के पेट में गंभीर चोट आई. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Vice President Elections: सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने पहले प्रस्तावक

ये भी पढ़ें: गुजरात के शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता पर क्यों किया हमला, मां ने खोला राज

Ahemdabad gujarat crime news
Advertisment