/newsnation/media/media_files/2025/08/20/ahmedabad-student-murder-2025-08-20-12-46-38.jpg)
अहमदाबाद में छात्र की चाकू मारकर हत्या Photograph: (ANI)
Ahmedabad Student Murder: अहमदाबाद के खोखरा इलाके के एक स्कूल में मंगलवार को दसवीं क्लास के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दसवीं के छात्र ने अपने क्लास के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया है. गुस्साए लोग बुधवार (20 अगस्त) को स्कूल पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On the death of a student after being stabbed by another, Joint CP Jaipal Singh Rathore says, "...Two students entered into a quarrel and one of them stabbed the other. Police registered an FIR yesterday itself. The accused was detained. During… pic.twitter.com/SXM3ht8cmD
— ANI (@ANI) August 20, 2025
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अहमदाबाद के खोखरा इलाके में स्थित सेवेंथ डे स्कूल में मंगलवार (19 अगस्त) को एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था. 10वीं के एक छात्र द्वारा किए गए हमले से इसी क्लास का छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया था. आनन-फानन में छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. छात्र की मौत से लोग गुस्से में आ गए और स्कूल पहुंच गए. जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया.
बुधवार दोपहर भारी संख्या में लोग स्कूल पहुंच गए. जहां उन्होंने जिसे देखे उसी की पिटाई करना शुरू कर दी. इस दौरान पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. भीड़ ने एक कर्मचारी को पकड़ लिया और ऊपरी मंजिल पर ले गए. यही नहीं भीड़ ने स्कूल प्रिंसिपल अन्य कर्मचारियों की भी पिटाई कर दी. साथ ही स्कूल के दरवाजे और शीशे तोड़ दिए. हालात बिगड़ते देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. भीड़ ने पुलिस के सामने ही कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. पुलिस ने किसी तरह से स्कूल कर्मचारियों से भीड़ से बचाया.
#WATCH | Gujarat: A class 8 student was stabbed and injured by a student of class 10 in Seventh-Day Adventist school, Ahmedabad, yesterday.
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Visuals from the school as people, including the injured child's relatives, create ruckus here. pic.twitter.com/A1jHkTcZFd
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र पर हमला पुरानी कहासुनी और आपसी मनमुटाव के चलते किया गया. आरोप है कि छात्रों ने मिलकर साजिश रची और स्कूल खत्म होने के बाद 10वीं के छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से हुए हमले में छात्र के पेट में गंभीर चोट आई. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Vice President Elections: सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने पहले प्रस्तावक
ये भी पढ़ें: गुजरात के शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता पर क्यों किया हमला, मां ने खोला राज