/newsnation/media/media_files/2025/08/20/cp-radhakrishnan-nomination-2025-08-20-12-03-10.jpg)
सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किया नामांकन Photograph: (Sansad TV)
Vice President Elections: NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन भर दिया है. इस दौरान, उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. पीएम मोदी सीपी राधाकृष्णन के पहले प्रस्तावक बने हैं. नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता मौजूद हैं.
#WATCH | NDA candidate for Vice President post, C.P. Radhakrishnan files his nomination in the presence of PM Narendra Modi. pic.twitter.com/CsVolb3mYh
— ANI (@ANI) August 20, 2025
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi shakes hands with NDA candidate for Vice President post, C.P. Radhakrishnan after the filing of nomination for the VP election. pic.twitter.com/7cksi406bW
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Vice President Elections: नामांकन से पहले बापू को अर्पित किए पुष्प
नामांकन भरने से पहले राधाकृष्णन ने संसद परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. उनके साथ 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक सहित करीब 160 लोग मौजूद हैं. उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होने हैं. बता दें, 17 अगस्त को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी थी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया था.
#WATCH | Delhi | NDA candidate for Vice President post, C.P. Radhakrishnan, in the presence of Union Ministers Pralhad Joshi, Kiren Rijiju, Arjun Ram Meghwal, Dharmendra Pradhan, Ram Mohan Naidu Kinjarapu. L Murugan and BJP leader Vinod Tawade, pays floral tributes to Mahatma… pic.twitter.com/wsLTK4nCjp
— ANI (@ANI) August 20, 2025
Vice President Elections: नौ सितंबर को होगी वोटिंग
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है. नौ सितंबर को वोटिंग होगी. नौ सितंबर को ही मतगणना होगी और इसी देश को अगला उपराष्ट्रपति मिल जाएगा.
Vice President Elections: नंबर गेम में एनडीए संसद में आगे
संसद में नंबर गेम की बात करें तो एनडीए के पास संसद में पर्याप्त संख्याबल है. दोनों सदनों को मिलाकार एनडीए के पास 423 तो विपक्ष के पास 313 सांसदों का समर्थन है. नंबर गेम के लिहाज से देखें तो ये फिक्स है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति एक बार फिर भाजपा खेमे से ही होगा.
Vice President Elections: सुदर्शन रेड्डी बने इंडिया गठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान
राधाकृष्णन का मुकाबला इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मदीवार बी सुदर्शन रेड्डी से होगा. खास बात है कि वे भी दक्षिण भारतीय है. एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया था. वे 21 अगस्त को नामांकन दायर करेंगे. पढ़ें पूरी खबर