गुजरात के शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता पर क्यों किया हमला, मां ने खोला राज

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की मां ने इस हमले को लेकर अहम खुलासा किया है. राजेश खिमची भाई की मां ने बताया कि आखिर वह गुजरात से दिल्ली क्यों आया था. यही नहीं इसके अलावा भी राजेश की मां ने कई अहम खुलासे किए हैं.

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की मां ने इस हमले को लेकर अहम खुलासा किया है. राजेश खिमची भाई की मां ने बताया कि आखिर वह गुजरात से दिल्ली क्यों आया था. यही नहीं इसके अलावा भी राजेश की मां ने कई अहम खुलासे किए हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Rekha gupta attacked knwo what rajesh mother says

CM Rekha Gupta Attacked: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार 20 अगस्त को जन सुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि ये शख्स गुजरात के राजकोट से आया था. जन सुनवाई के दौरान वह सीधा सीएम के पास पहुंच गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. वह सुनवाई के लिए लगी लाइन में भी नहीं रुका और सीधा अंदर चला गया. इस दौरान सीएम ने उसे अपनी शिकायत बताने के लिए कहा उसी दौरान उसने सीएम पर सीधा हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट में थप्पड़ मारे जाने का दावा भी किया जा रहा है. वहीं इस दौरान सीएम के बाल खींचने औऱ हाथा-पाई के बीच मुख्यमंत्री को टेबल लगने की बात भी सामने आई है. 

Advertisment

इस बीच इस शख्स की मां ने इस हमले को लेकर अहम खुलासा किया है. राजेश खिमची भाई की मां ने बताया कि आखिर वह गुजरात से दिल्ली क्यों आया था. यही नहीं इसके अलावा भी राजेश की मां ने कई अहम खुलासे किए हैं. 

क्या बोली आरोपी की मां 

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले करने वाले राजेश की मां भानु बेन की मानें तो उसका बेटा पशु प्रेमी है. हाल में देश की शीर्ष अदालत की ओर से आवार कुत्तों को लेकर आए फैसले से वह काफी दुखी था. यही कारण है कि वह गुजरात से दिल्ली पहुंचा था. इस बीच वह सीएम के आवास तक कैसे पहुंचा और उन्हें क्यों मारा. इसको लेकर फिलहाल मां ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है. लेकिन उनका मानना है कि वह इस फैसले पीछे कहीं न कहीं सीएम को भी दोषी मानता होगा. यही कारण है कि उसने ये कदम उठाया होगा. 

कैसी है सीएम रेखा गुप्ता की हालत

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक फिलहाल सीएम रेखा गुप्ता की हालत स्थिर है. डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही हैं. हालांकि इस घटना से उन्हें सदमा लगा है और वह फिलहाल अपने आवास पर ही हैं. यही नहीं इस घटना के बाद सीएम आवास और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. 

24 घंटे से कर रहा था रेकी

वहीं बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने बताया कि राजेश बीते 24 घंटे से घर में घुसने के लिए रेकी कर रहा था. वह सीएम निवास के आस-पास कई बार चक्कर काट चुका था. बुधवार को उसे पता था कि साप्ताहिक जन सुनवाई सुबह शुरू होगी. इसी वक्त उसने सीएम तक पहुंचने की योजना बनाई थी. 

यह भी पढ़ें - सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले की हुई पहचान, गुजरात के राजकोट का रहने वाला, जानें क्या बताया नाम

Delhi CM Rekha Gupta Rekha Gupta House Rekha Gupta Attacked Rajesh Bhai Khimji
Advertisment