Gujarat Crime News: गुजरात के गांधीनगर से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी मंगेतर को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने वाले लड़के को बेरहमी मार डाला. पूरा मामला धोलाकुंवा गांव के पास का है, जहां एक युवक की शनिवार को लाश बरामद हुई थी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलाझाने के बाद पुलिस ने आज मंगेतर और उसके दोस्त को गिरफ्त में ले लिया.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दशरथ के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार शनिवार को वह देर रात तक घर नहीं लौटा था, जिसके बाद उसके परिवार ने उसे ढूंढ़ा तो उन्हें उसकी लाश मिली. ये देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और पूरे परिवार में मातम पसर गया. इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई. तफ्तीश के दौरान सिहोली गांव का रहने वाला आरोपी राहुल पकड़ा और सख्ती से पूछताछ सबकुछ उगल दिया.
गांधीनगर पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल की मंगेतर मेहसाणा की रहने वाली है. उसके मामा धोलाकुंवा रहते हैं, जिसकी वजह से वह यहां पर आती-जाती रहती थी. तभी से दशरथ भी उसके पीछे पड़ गया और पीछा तक करने लगा था. हालांकि उसने यह हरकत अपने मंगेतर को नहीं बताई थी.
Instagram पर करता था मैसेज
आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि दशरथ राहुल की मंगेतर को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने लगा था. दूसरी तरफ मंगेतर के अकाउंट का पासवर्ड उसके पास भी था तो उसने देख लिया और उसने दशरथ को मेसेज करके मिलने बुलाया. सबसे पहले तो उसने दशरथ को समझाया कि वह उसकी मंगेतर को मैसेज ना भेजे पर दशरथ ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि जो करना है वो कर ले पर मैसेज करना बंद नहीं करेगा.
जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़
चाकू से गोदकर ले ली जान
इसपर राहुल ने अपना आपा खो दिया और उसने दशरथ पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी जान चली गई. दोनों इस वारदात को अंजाम देकर हिंमतनगर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान उनकी एक्टिवा स्कूटी को पुलिस ने डीटेन कर लिया. वह दोनों जब गांधीनगर लौट रहे थे तब पुलिस ने राहुल और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में नए साल के पहले दिन सामूहिक नरसंहार, मां और चार बहनों को युवक ने उतारा मौत के घाट