Gujarat Flood: गुजरात के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासकर खेड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं. खेड़ा के देवकी वसोल गांव की स्थिति सबसे चिंताजनक है, जहां सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया है और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं.
तीन दिन से जारी है सिलसिला
गांव के स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे गांव जलमग्न हो चुका है. करीब 9 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. गांव में न तो खाने की व्यवस्था है और न ही पीने के साफ पानी की सुविधा. लोगों को बारिश का जमा पानी पीकर गुजारा करना पड़ रहा है. बिजली की आपूर्ति तो है, लेकिन पानी की पाइपलाइन टूटने के कारण पेयजल संकट बना हुआ है.
प्रशासन ने लगाया लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता आते हैं, वादे करते हैं, लेकिन बाद में कोई सुध लेने नहीं आता. गांव में एक नाला और पक्का पुल बनाने की मांग वर्षों से लंबित है, लेकिन आज तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
100 से 150 परिवार बाढ़ की चपेट में
गांव के लगभग 100 से 150 परिवार बाढ़ की चपेट में हैं. इनमें से कई परिवारों को पिछले तीन दिनों से पर्याप्त भोजन तक नहीं मिला है. बच्चों को कंधे पर बिठाकर राशन लाने जाना पड़ रहा है. स्कूल जाने वाली बच्चियों की पढ़ाई भी पूरी तरह बाधित हो गई है. गांव से बाहर निकलने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाले पानी से होकर राशन और पशुओं के लिए चारा लाने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द मदद नहीं पहुंची तो स्थिति और गंभीर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Prayagraj Flood Alert: प्रयागराज में गंगा यमुना उफान पर , निचले इलाकों में भरा बाढ़ का पानी
यह भी पढ़ें: Flood Alert: इस राज्य में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, IMD ने 13 जिलों में के लिए जारी की चेतावनी