Prayagraj Flood Alert: प्रयागराज में गंगा यमुना उफान पर , निचले इलाकों में भरा बाढ़ का पानी

Prayagraj Flood Alert: वाराणसी और पटना में भी हाल बेहाल हैं. यहां गंगा नदी का जलस्तर सामान्य से ऊपर है. दोनों शहरों में नदी किनारे बसे मोहल्लों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.

Prayagraj Flood Alert: वाराणसी और पटना में भी हाल बेहाल हैं. यहां गंगा नदी का जलस्तर सामान्य से ऊपर है. दोनों शहरों में नदी किनारे बसे मोहल्लों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Prayagraj Rain Alert: उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश का असर अब गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर पर साफ नजर आने लगा है. वाराणसी और पटना के बाद अब प्रयागराज में भी स्थिति चिंताजनक हो गई है. यहां गंगा और यमुना नदियों का संगम क्षेत्र उफान पर है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisment

लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर 

स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका सीधा असर संगम क्षेत्र और आसपास के निचले इलाकों में पड़ रहा है, जहां कई घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, लेकिन कई इलाकों में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.

वाराणसी और पटना में भी गंगा नदी का जलस्तर सामान्य से ऊपर है. दोनों शहरों में नदी किनारे बसे मोहल्लों में जलभराव की स्थिति है. प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी की गई है और नावों की मदद से राहत कार्य शुरू किए गए हैं.

एनडीआरएफ और SDRF की यूनिट्स अलर्ट

प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं. एनडीआरएफ और SDRF की यूनिट्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में साफ पानी, खाना और दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है.

घर छोड़कर ऊंचाई वाले स्थानों में शरण ली

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों में उन्होंने इस तरह की स्थिति नहीं देखी थी. कई परिवारों ने अपने घर छोड़कर ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण ले ली है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे गंगा और यमुना में जलस्तर और बढ़ने की आशंका है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

गंगा और यमुना के उफान ने उत्तर भारत के बड़े शहरों में चिंता की लहर पैदा कर दी है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, लेकिन स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है. लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: कार में बदमाशों ने किया बम से हमला, बाल-बाल बचे सवार, CCTV में कैद पूरी वारदात

UP News Uttar Pradesh Prayagraj prayagraj news Prayagraj Flood
      
Advertisment