Ahmedabad Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात के कुछ हिस्सों में इसी तरह की मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
Ahmedabad Rain Alert: गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली. दोपहर बाद कई इलाकों में तेज आंधी और झमाझम बारिश ने लोगों को चौंका दिया. गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन तेज हवाओं के साथ आई इस बारिश ने शहर में कई जगहों पर पेड़ गिरा दिए, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ.
कई हिस्सों में बारिश के आसार
बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जहां मंगलवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, वहीं बुधवार को यह घटकर 34 डिग्री के आसपास आ गया. मौसम विभाग ने पहले ही गुजरात के कई हिस्सों में प्री-मानसूनी गतिविधियों के तहत हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी.
बारिश से हुआ नुकसान
बारिश के कारण कई इलाकों में सड़क किनारे लगे पेड़ तेज हवाओं में उखड़ गए. अहमदाबाद के नवरंगपुरा, एलिस ब्रिज, मणिनगर और वस्त्रापुर जैसे इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. नगर निगम की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और सड़क से पेड़ों को हटाने का काम शुरू किया. ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट डायवर्ट कर वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाया.
कुछ इलाकों में बिजली भी गुल
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होते ही कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई. बारिश के कारण कई दुकानदारों को अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए दुकानें जल्दी बंद करनी पड़ीं. वहीं, दूसरी ओर बच्चों और युवाओं में बारिश को लेकर उत्साह भी देखने को मिला.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात के कुछ हिस्सों में इसी तरह की मौसमी गतिविधियां जारी रह सकती हैं. विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और नागरिकों से खराब मौसम में सतर्क रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Weather News : दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आज फिर बिगड़ेगा मौसम! आंधी-तूफान को लेकर IMD का अलर्ट
यह भी पढ़ें: UP Weather News: उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून से राहत, बारिश से टूटी गर्मी की तपिश, इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट